ADVERTISEMENTREMOVE AD

कपिल मिश्रा और अन्य पर FIR से बिगड़ सकते हैं हालात: HC में पुलिस

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में भारी हिंसा की न्यायिक जांच, मृतकों के लिए मुआवजा और कई राजनीतिक नेताओं के भड़काऊ भाषण देने पर केस दर्ज करने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने भारत सरकार को जवाब दाखिल करने के लिए 4 हफ्ते का वक्त दिया है. दूसरे दिन की सुनवाई में सभी पक्षों की दलीलों को सुने जाने के बाद कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 13 अप्रैल तय की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
इस मामले की सुनवाई जस्टिस मुरलीधर नहीं कर रहे थे उनका ट्रांसफर हो गया जिसके बाद मामला दूसरी बेंच को भेज दिया गया था. इस बेंच की अगुआई दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डीएन पटेल कर रहे हैं. वैसे इसी बेंच को पहले इस केस की सुनवाई करनी थी.

केंद्र सरकार की तरफ से कोर्ट में पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि दिल्ली हिंसा मामले में ये याचिका 2 महीने या उससे भी पहले दिए गए बयान के आधार पर दायर की गईं हैं. साथ ही याचिकाकर्ता ने अपने विवेक से सिर्फ 3 भड़काऊ भाषणों का चयन किया है. ऐसे और भी भड़काऊ भाषण मौजूद हैं.

पुलिस ने बताया 106 लोगों की गिरफ्तारी की

दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में जानकारी दी है कि अब तक दिल्ली हिंसा मामले में 106 स्थानीय लोगों की गिरफ्तारी की गई है. अभी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर और गिरफ्तारियां की जा रही हैं. पुलिस ने बताया है कि उनको जो वीडियो मिले हैं उनमें बाहरी लोगों की पहचान की जा रही है. इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने कहा-

‘किसी भी भड़काऊ भाषणकर्ता के खिलाफ अभी FIR दर्ज नहीं की है. उनके अनुसार उनका ये फैसला दिल्ली में शांति और सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए जरूरी था. दिल्ली पुलिस ने बताया कि उन्होंने नॉर्थ ईस्ट दिल्ली हिंसा मामले में अब तक 48 FIR दर्ज की हैं और 106 स्थानीय लोगों लोगों को गिरफ्तार किया है. ’
दिल्ली पुलिस

‘सबूत नहीं मिलते तो FIR रद्द भी कर सकते थे’

दिल्ली सरकार के वकील राहुल मेहरा ने कहा, “जांच में पहला काम होता है FIR दर्ज करना. अगर मामले में पुख्ता सबूत नहीं मिलते तो FIR को कैंसल भी किया जा सकता था.”

इसके बाद सीनियर वकील कोलिन गोन्जाल्विस ने दलील देनी शुरू की. गोंजाल्विस ने कहा कि हमें कोई दिक्कत नहीं है अगर भारत सरकार को केस में पार्टी बनाया जाता है. दलील में गोंजाल्विस ने कहा कि एक पार्टी विशेष के लोगों ने लोगों को उत्साहित किया कि ‘जाओ और मारो’. और ये राजनीतिक रैलियों में ये उनकी पार्टी का पसंदीदा नारा भी रहा. उन्होंने कहा कि कोर्ट को यह संदेश देना चाहिए कि भले ही आप कोई भी हों लेकिन आपको इस तरह के बयान देने की इजाजत नहीं होना चाहिए.

अब तक 34 लोगों ने गंवाई जान

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने आधिकारिक तौर पर बताया है कि दिल्ली हिंसा में अब तक 34 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं पुलिस ने अब तक 106 लोगों को गिरफ्तार किया है. उत्तर पूर्वी दिल्ली में हिंसाग्रस्त विभिन्न इलाकों में रात को सुरक्षा बालों ने फ्लैग मार्च किया. वहीं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल से लेकर अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया तक नॉर्थईस्ट दिल्ली के हिंसा प्रभावित क्षेत्र पहुंचे हैं. इन्होंने हिंसा में प्रभावित हुए लोगों से बात की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×