ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्ण सिंह की मांग- अयोध्‍या में राम के साथ सीता की भी मूर्ति लगे

कर्ण सिंह ने योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखकर भगवान राम के साथ सीता की मूर्ति भी लगाने को कहा है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस के सीनियर नेता डॉक्टर कर्ण सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की है कि अयोध्या में प्रस्तावित श्रीराम मूर्ति के बगल में सीता की मूर्ति भी लगनी चाहिए. दरअसल, योगी सरकार ने अयोध्या में सरयू किनारे श्रीराम की 221 मीटर ऊंची मूर्ति लगाने का ऐलान किया है.

कर्ण सिंह ने योगी को चिट्ठी लिखकर कहा है कि अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति की ऊंचाई थोड़ी कम करके, उनके साथ में सीता की मूर्ति भी लगाई जाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्ण सिंह का कहना है कि मिथिला में जन्मी सीता की उतनी ही बड़ी मूर्ति लगनी चाहिए. उन्होंने दलील दी है कि श्रीराम के साथ सीता भी उनके साथ जंगल-जंगल घूमीं और तमाम कष्ट सहे. इसलिए वो भी महानता की मूर्ति हैं. ऐसा करने से सीता को हजारों साल बाद अयोध्या में सही स्थान मिल सकेगा.

उन्होंने सलाह दी है कि अगर इसमें दिक्कत हो, तो श्रीराम की मूर्ति की लंबाई आधी करके दोनों की मूर्तियां लगाई जा सकती हैं.

ये भी पढ़ें - CM योगी का ऐलान- अयोध्‍या में राम की ‘दर्शनीय मूर्ति’ लगाएंगे

गुजरात में सरदार वल्लभभाई पटेल की 183 मीटर ऊंची मूर्ति के उद्धाटन के बाद योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में श्रीराम की विशाल मूर्ति लगाने का ऐलान किया था. 

कर्ण सिंह का यह खत ऐसे समय आया है, जब योगी आदित्यनाथ बुधवार को ही नेपाल के जनकपुरधाम पहुंचे थे. यहां वे सीता-राम विवाह के स्वयंवर कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस मौके पर अयोध्या और जनकपुर के संबंध अटूट बताते हुए योगी ने कहा था कि नेपाल से भारत का मधुर संबंध कायम रहेगा.

ये भी पढ़ें - मोदी और योगी, दोनों के ये नारे लोगों की जुबान पर नहीं चढ़े

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×