ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेज प्रताप की दुल्हन ऐश्वर्या राय का नोएडा कनेक्शन जानते हैं आप?

तेज प्रताप की होने वाली जीवन साथी भी राजनीतिक परिवार से ही आती हैं.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार के सबसे रसूखदार परिवार के बड़े बेटे दूल्हा बनने के लिए तैयार हैं. लालू प्रसाद के बड़े बेटे और राज्य के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव की शादी में अब कुछ ही घंटे रह गए हैं. उनकी दुल्हन बनने जा रही हैं राज्य के पूर्व सीएम दारोगा राय की पोती ऐश्वर्या राय. यानी तेज प्रताप-ऐश्वर्या राय की शादी 3 पूर्व मुख्यमंत्रियों के बीच रिश्तेदारी में बदलेगी.

तेज प्रताप की होने वाली जीवन साथी भी राजनीतिक परिवार से ही आती हैं.
तेजप्रताप और चंद्रिका राय की पुत्री ऐश्वर्य राय की सगाई 18 अप्रैल को पटना के होटल मौर्या में हुई थी
(फोटो: ट्विटर\@yadavtejashwi)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऐश्वर्या के पिता विधायक हैं

तेज प्रताप के होने वाले ससुर चंद्रिका राय, लालू की पार्टी आरजेडी से ही विधायक हैं. चंद्रिका राय सारण जिले के परसा विधानसभा से एमएलए हैं, वो महागठबंधन सरकार में परिवहन मंत्री रह चुके हैं. चंद्रिका पहली बार 1985 में कांग्रेस से विधायक बने थे. बाद में लालू प्रसाद यादव की पार्टी मेें आ गए.

चंद्रिका राय के पिता दरोगा राय बिहार के 10वें मुख्यमंत्री थे. वे 16 फरवरी 1970 से लेकर 22 दिसंबर 1970 तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे.

0

एमिटी से पासआउट हैं ऐश्वर्या

चंद्रिका राय की 3 बच्चों में सबसे बड़ी हैं ऐश्वर्या. उन्होंने स्कूल की पढ़ाई पटना से की है. शुरुआती पढ़ाई यहां के नॉट्रेडम स्कूल से करने के बाद उच्च शिक्षा के लिए दिल्ली आ गईं फिर नोएडा के एमिटी कॉलेज से एमबीए की पढ़ाई की.

तेज प्रताप की होने वाली जीवन साथी भी राजनीतिक परिवार से ही आती हैं.
ऐश्वर्या की छोटी बहन आयुषी इंजीनियर हैं और छोटा भाई अपूर्व लॉ की पढ़ाई कर रहा है. रिपोर्ट्स की माने तो ऐश्वर्या का घर का नाम झिपसी है. कहते हैं कि जब ऐश्वर्या का जन्म हुआ तो हल्की-हल्की बारिश हो रही थी. भोजपुरी इलाके में इसे झिपसी कहा जाता है. जिसके बाद ऐश्वर्या को भी झिप्सी नाम से बुलाया जाने लगा.

तेज प्रताप ने कहा- मैं शादी के लिए उत्साहित नहीं था

तेज प्रताप की होने वाली जीवन साथी भी राजनीतिक परिवार से ही आती हैं.
तेज प्रताप की शादी में जुटेगा सियासी ‘कुनबा’
(फोटो: ट्विटर\@yadavtejashwi)

शादी तय होने की खबर मीडिया में आने के बाद तेज प्रताप यादव ने कहा था कि वो शादी के लिए कुछ खास उत्साहित नहीं थे.

मेरी शादी के लिए आपलोग ज्यादा एक्साइटेड थे. बार-बार पूछ रहे थे कि कब शादी होगी. अब आप लोगों को चैन मिल गया होगा. मैं तो शादी के लिए एक्साइटेड नहीं था. माता-पिता ने जहां शादी तय की मैं वहीं शादी करूंगा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

शनिवार को है शादी

तेज प्रताप यादव- ऐश्वर्या राय की शादी 12 मई को है. इस शादी में राज्य और देश के तमाम नेताओं के जुटने का अनुमान है.

ये भी पढ़ें-

तेजप्रताप की शादी में लगेगा सियासी ‘तड़का’,जुटेंगे राजनीतिक दिग्गज

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×