ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेजप्रताप की शादी में लगेगा सियासी ‘तड़का’,जुटेंगे राजनीतिक दिग्गज

तेज प्रताप की शादी में राज्य और देश से जुटने वाले तमाम नेताओं को विपक्षी एकता के रूप में देखा जाने लगा है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार के दो बड़े सियासी परिवारों की मित्रता अगर रिश्तेदारी में बदल रही है और ऐसे में शहनाई की मधुर धुन के बीच भविष्य की सियासत पर चर्चा नहीं हो, ऐसा नामुमकिन है. राज्य के सबसे बड़े रसूखदार सियासी परिवार राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप और पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा राय की पौत्री ऐश्वर्य राय के वैवाहिक समारोह में राज्य और देश से जुटने वाले तमाम नेताओं को विपक्षी एकता के रूप में देखा जाने लगा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कई राज्यों के मुख्यमंत्री करेंगे शिरकत

RJD के एक नेता ने बताया कि इस समारोह में कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित कई राज्यों में राष्ट्रीय जनतांत्रिग गठबंधन (राजग) विरोधी खेमों में शामिल उन नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है, जिनकी पहचान उन क्षेत्रों में 'क्षत्रपों' के तौर पर होती है. इसके अलावा कई जानी मानी हस्तियों के भी यहां पहुंचने का अनुमान है.

इस बीच RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद के पैरोल पर छूटने के बाद इस बात की संभावना भी बढ़ गई है कि राजग विरोधी खेमे के नेता इस समारोह के बहाने लालू से मुलाकात करने जरूर पहुंचेंगे.

सियासत पर भी होगी चर्चा

राजनीति के जानकार और वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र किशोर भी मानते हैं कि "राजनीतिक लोग कहीं बैठेंगे तो भविष्य की सियासत पर बात नहीं हो, ऐसा नहीं हो सकता. वैसे भविष्य में इन राजनीतिक मिलन का कितना लाभ मिलेगा, यह तो आगे की बात है."

वैसे लालू को राजनीति का माहिर खिलाड़ी माना जाता है. ऐसे में कई राजनीतिक दिग्ग्जों का यह भी मानना है कि इतने कम दिनों के पैरोल पर भी लालू ऐसी राजनीतिक चाल चलने में माहिर हैं, जो भविष्य में विपक्षी एकता के लिए असरकारी हो.

कौन-कौन होंगे मेहमान?

लालू परिवार के नजदीकी एक RJD नेता ने बताया, "तेजप्रताप की शादी के समारोह में आने वाले खास मेहमानों में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, शरद यादव, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और उनके पुत्र अखिलेश यादव सहित कई वामपंथी दलों के नेता शामिल हो सकते हैं. ऐसे में तय है कि विपक्षी दल इस सुनहरे मौके को अपनी एकता दिखाने में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहेंगे."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सजधज कर तैयार हुआ राबड़ी देवी का आवास

इस बीच तेजप्रताप के विवाह को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का सरकारी आवास सजधज कर तैयार है. 10 सर्कुलर रोड के लालू-राबड़ी आवास के बंगले को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. तेजप्रताप के होने वाले ससुराल और विधायक चंद्रिका राय के सरकारी बंगले को भी आकर्षक ढंग से सजाया जा रहा है. शादी को लेकर शुक्रवार को हल्दी और मटकोर का कार्यकम रखा गया है. 10 हजार से ज्यादा लोग होंगे शामिल.

तेजप्रताप की बारात शाम सात बजे लालू के आवास से पटना हवाईअड्डे के नजदीक वेटनरी कॉलेज के खेल मैदान के लिए निकलेगी. वेटनरी मैदान में बने मंच पर जयमाला की रस्म होगी और यहीं मेहमानों लिए प्रीतिभोज का आयोजन किया जाएगा.

इस समारोह में 10 हजार से ज्यादा लोगों के शामिल होने की संभावना हैं.तेजप्रताप की शादी चंद्रिका राय के सरकारी आवास पांच सकरुलर रोड पर होगी. बता दें कि तेजप्रताप और चंद्रिका राय की पुत्री ऐश्वर्य राय की सगाई 18 अप्रैल को पटना के होटल मौर्या में हुई थी, जिसमें लालू शामिल नहीं हो पाए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×