पिछले कई दिनों से तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) 'कैश फॉर क्वेरी' मामले से जुड़े आरोपों का सामना कर रही हैं. अब जानकारी सामने आई है कि महुआ मोइत्रा ने ये बात कुबूल की है कि उन्होंने अपने दोस्त और बिजनेसमेन दर्शन हीरानंदानी को पार्लियामेंट लॉग-इन और पासवर्ड की डीटेल्स दी थी लेकिन किसी भी तरह का कोई कैश नहीं लिया था. यह आरोप, सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट जय अनंत देहाद्राई ने CBI के समक्ष की गई शिकायत में महुआ मोइत्रा पर लगाया था.
महुआ मोइत्रा ने खुद पर लगे आरोपों के बारे में क्या कहा?
"कैश फॉर क्वेरी" मामले पर महुआ मोइत्रा ने Indian Express से बात करते हुए कहा कि
कोई भी सांसद अपने सवालों को टाइप नहीं करता है. मैंने उनको (दर्शन) अपनी लॉग-इन डीटेल्स दी, जिससे उनकी ऑफिस में कोई सवालों को टाइप करके अपलोड कर सके.
सवालों को अपलोड करने के लिए ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) की जरूरत होती है. इसका जिक्र करते हुए महुआ मोइत्रा ने कहा कि मेरे फोन पर ओटीपी आया था. अपलोड किए गए सवालों में दर्शन का कोई सवाल नहीं था और उसमें ऐसा कोई भी सवाल नहीं था, जिसकी जानकारी मुझे न रही हो.
महुआ मोइत्रा को एथिक्स कमेटी के सामने पेश होने के लिए 31 अक्टूबर तक का वक्त मिला है. उन्होंने शुक्रवार को 5 नवंबर तक का वक्त मांगा है.
क्या महुआ मोइत्रा ने सवाल पूछने के बदले पैसे लिए?
महुआ मोइत्रा पर आरोप लगा है कि उन्होंने अडानी के खिलाफ सवाल पूछने के लिए हिरानंदानी से पैसे लिए हैं. इससे संबंधित सवाल पर Indian Express से बात करते हुए मोइत्रा ने कहा कि मुझे बताया जाए कि पैसा कहां है? इसमें सबसे बड़ी चीज है, बदले की भावना. दर्शन ने अपने एफिडेविट में कहा है कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबसे बडे़ प्रशंसक हैं. वो अडानी पर कैसे हमला करेंगे? उनके द्वारा जो बातें कही गई हैं, उनके आगे मेरे सवाल मजाकिया लगते हैं.
महुआ मोइत्रा ने कहा कि मेरे पास हीरानंदानी का एफिडेविट है, उसमें उन्होंने किसी तरह के कैश की बात नहीं कही है.
महुआ मोइत्रा को हीरानंदानी ने गिफ्ट में क्या दिया था?
रिपोर्ट के मुताबिक महुआ मोइत्रा ने इस सवाल के जवाब में कहा कि जहां तक मुझे याद है, दर्शन हीरानंदानी ने मुझे मेरे जन्मदिन पर एक स्कार्फ दिया था.
मैंने हीरानंदानी से बॉबी ब्राउन मेकप सेट के लिए कहा था, जिसके बदले में उन्होंने मुझे Mac आई शैडो और लिपस्टिक दिया था.महुआ मोइत्रा, सांसद, TMC
महुआ मोइत्रा ने ये भी बताया है कि जब भी वो मुंबई या दुबई जाती थीं, दर्शन की कार उन्हें एयपोर्ट से पिक करके दूसरी जगह ड्रॉप करती थी.
उन्होंने Indian Express से बात करते हुए कहा कि
मैं आपको पूरी सच्चाई बता रही हूं, अगर इसके अलावा दर्शन कुछ भी नहीं साबित कर सकते. मैंने उनसे कोई भी कैश नहीं लिया था.
महुआ मोइत्रा ने इस बात से भी इनकार किया कि उन्होंने हीरानंदानी से अपने घर का नवीनीकरण करवाया है.
उन्होंने कहा कि मैंने दर्शन से उनके एक आर्किटेक्ट से प्लान बनाने के लिए कहा था, जो उन्होंने किया और वह मेरे पास है. मैंने इसे CPWD को दे दिया है और ऊपर से नीचे तक घर का काम मेरे MP बंगला में CPWD के द्वारा किया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)