ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में ओमिक्रॉन के केस 2100 के पार, 24 घंटे में 50 हजार से ज्यादा कोविड केस

कई दिनों के बाद 5 जनवरी को कोरोना के 50 हजार से ज्यादा मामले आए है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश में ओमिक्रॉन के केसों की संख्या बढ़ती जा रही है, देश में 2,135 मामले सामने आ चुके हैं. महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रॉन (Omicron) के सबसे ज्यादा 653 और 464 मामले हैं. ओमिक्रॉन के 2,135 मरीजों में से 828 मरीज रिकवर हो गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 58,097 नए मामले आए सामने हैं, 15,389 रिकवरी हुईं और 534 लोगों की कोरोना से मौत हुई. पिछले कुछ दिनों में कोविड के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं, कई दिनों के बाद 5 जनवरी को 50 हजार से ज्यादा मामले आए हैं.

कोविड कुल मामले: 35,018,358

सक्रिय मामले: 2,14,004

कुल रिकवरी: 3,43,21,803

कुल मौतें: 4,82,551

कुल वैक्सीनेशन: 1,47,72,08,846

जिन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) ने अब तक ओमिक्रॉन संक्रमण की सूचना दी है, उनमें महाराष्ट्र 653 मामलों के साथ सूची में सबसे ऊपर है, उनमें से 259 मरीजों को बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार छुट्टी दे दी गई है. अकेले राज्य ने पिछले 24 घंटों में 85 नए ओमिक्रॉन मामले दर्ज किए हैं.

दिल्ली की संख्या 464 तक पहुंच गई है. राजधानी में ओमिक्रॉन संक्रमण के दूसरे सबसे अधिक मामले हैं. हालांकि इनमें से 57 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. दिल्ली के बाद केरल में 185 ओमिक्रॉन मामले हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार सुबह कहा कि ओमिक्रॉन संक्रमण अब तक 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है.

अन्य राज्यों में, राजस्थान में अब तक 88 डिस्चार्ज के साथ 174 ओमिक्रॉन संक्रमण का पता चला है। गुजरात और तमिलनाडु में अब तक ओमिक्रॉन के क्रमश: 154 और 121 मामले सामने आए हैं.

उत्तर प्रदेश ने पिछले 24 घंटों में 31 के बाद ओमिक्रॉन के 23 और मामले दर्ज किए हैं। आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में अब तक इस प्रकार के 24 और 20 मामले हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×