सरकार ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से 1 अगस्त तक दिल्ली स्थित बंगला खाली करने को कहा है. इस बीच कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि प्रियंका लखनऊ शिफ्ट हो सकती हैं.
अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया ने कांग्रेस से जुड़े सूत्रों के हवाले से बताया है कि बंगला खाली होने का पहले से अनुमान था और प्रियंका अपना ज्यादातर वक्त लखनऊ में बिताएंगी, दिवंगत शीला कौल का बंगला काफी पहले तैयार हो गया था. सूत्रों ने बताया कि प्रियंका की लखनऊ में रहने की योजना में कोरोनो लॉकडाउन की वजह से बाधा आ गई थी.
आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय ने दिल्ली का बंगला खाली करने का आदेश जारी किया है. इस आदेश में कहा गया है कि एसपीजी सुरक्षा वापस लिए जाने के बाद प्रियंका को मौजूदा आवास ‘35 लोधी स्टेट’ खाली करना पड़ेगा, क्योंकि जेड प्लस की श्रेणी वाली सुरक्षा में आवासीय सुविधा नहीं मिलती.
मंत्रालय के आदेश में कहा गया है कि अगर वह अगले महीने में बंगला खाली नहीं करती हैं तो फिर उन्हें नियमों के मुताबिक किराया अथवा क्षतिपूर्ति का भुगतान करना होगा.
बता दें कि सरकार ने पिछले साल नवंबर में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की एसपीजी सुरक्षा वापस ले ली थी और उन्हें जेड-प्लस श्रेणी सुरक्षा दी थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)