ADVERTISEMENTREMOVE AD

1 अगस्त तक प्रियंका गांधी को खाली करना होगा लोधी एस्टेट वाला घर

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को दिल्ली के लोधी एस्टेट में स्थित सरकारी घर को खाली करना होगा.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को दिल्ली के लोधी एस्टेट में स्थित सरकारी घर को खाली करना होगा. प्रियंका गांधी को हाउसिंग और शहरी विकास मामलों के मंत्रालय की तरफ से नोटिस जारी हुआ है. नोटिस में लिखा गया है कि प्रियंका गांधी से एसपीजी सुरक्षा हटा ली गई है और जेड प्लस सिक्योरिटी दी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस सिक्योरिटी ग्रेड के तहत सरकारी आवासा देने का प्रावधान नहीं है. ऐसे में आवास का अलॉटमेंट 1 जुलाई से रद्द होता है. प्रियंका गांधी को 1 महीने का वक्त दिया गया है, 1 अगस्त के बाद अगर देरी हुई तो जुर्माने का प्रावधान बताया गया है.

ये प्रतिशोध की भावना है: सुरजेवाला

इस फैसले को कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी की नफरत की आंधी और प्रतिशोध की भावना बताया है.

अब तो वो और औछी हरकतों व हथकंडों पर उतर आए हैं. प्रियंका जी का मकान खाली कराने का नोटिस मोदीजी-योगीजी की बेचैनी दिखाता है. कुंठित सरकार के तुगलकी फैसलों से हम डरने वाले नहीं.
रणदीप सुरजेवाला, कांग्रेस 

यूपी की राजनीति में सक्रिय हैं प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी यूपी की राजनीति में सक्रिय हैं. यूपी के मुद्दों को लेकर वो लगातार योगी सरकार पर निशाना साध रही हैं. अब उनसे आवास खाली कराने के आदेश पर यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का कहना है कि एक जमाने में सरकारी मशीनरी ने इंदिरा गांधी जी को भी अलग-अलग तरीके से परेशान किया था.

पहले भी सुरक्षा को खतरे के गंभीर इनपुट होने के बावजूद श्रीमती सोनिया गांधी जी, राहुल गांधी जी और प्रियंका गांधी जी से एसपीजी सुरक्षा छीनी गई थी. प्रियंका जी ने उसे सहर्ष स्वीकार किया था.प्रियंका जी जनता के मुद्दों पर संघर्ष जारी रखेंगी. अभी तो ली अंगड़ाई है आगे और लड़ाई है.
अजय कुमार लल्लू, अध्यक्ष, यूपी कांग्रेस

इस फैसले के बाद से ही कांग्रेस के अलग-अलग नेताओं की तरफ से रिएक्शन आने लगे हैं. साफ है कि इस मामले पर कांग्रेस, सरकार पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ने जा रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×