ADVERTISEMENTREMOVE AD

Top 10 News: भारत जोड़ो यात्रा में पायलट-गहलोत साथ-साथ, RBI की बैठक पर नजर

Today's Top 10 News: फीफा वर्ल्ड कप में क्रोएशिया के सामने जापान और ब्राजील के सामने दक्षिण कोरिया की चुनौती.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Election 2022) के दूसरे और आखिरी चरण के लिए मतदान जारी है. पीएम मोदी ने अहमदाबाद के रानिप में एक स्कूल में बने पोलिंग बूथ पर मतदान किया. उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट और पांच राज्यों की 6 विधानसभा सीटों पर भी मतदान हो रहा है. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान पहुंच गई है. राहुल के साथ अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने पदयात्रा की. फीफा वर्ल्ड कप में क्रोएशिया के सामने जापान और ब्राजील के सामने दक्षिण कोरिया की चुनौती.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. Gujarat Election 2022: गुजरात में 93 सीटों पर वोटिंग जारी

गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Election 2022) के दूसरे और आखिरी चरण के लिए मतदान जारी है. प्रदेश के 14 जिलों की 93 विधानसभा सीटों पर सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो गई. 2017 विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने इन 93 में से 51 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि कांग्रेस को 39 और 3 सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों को मिली थीं. वहीं आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी.

मध्य गुजरात में बीजेपी ने 37 और कांग्रेस ने 22 सीटें जीती थीं. लेकिन उत्तर गुजरात में कांग्रेस हावी रही थी और 17 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि बीजेपी को सिर्फ 14 सीटें मिली थीं.

2. Gujarat Election 2022: PM मोदी ने अहमदाबाद में डाला वोट

गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Election 2022) के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. पीएम मोदी ने अहमदाबाद के रानिप में एक स्कूल में बने पोलिंग बूथ पर मतदान किया. उन्होंने आम नागरिकों की तरह लाइन में लगकर ही वोटिंग की. वे पोलिंग स्टेशन तक पैदल चल कर पहुंचे. 

3. By Election 2022: मैनपुरी लोकसभा और 6 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी

उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट और पांच राज्यों की 6 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. यूपी में रामपुर सदर और खतौली, ओडिशा में पदमपुर, राजस्थान में सरदारशहर, बिहार में कुढ़नी और छत्तीसगढ़ में भानुप्रतापपुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. उपचुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे.

मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में सुबह 9 बजे तक 7.08 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं कुढ़नी विधानसभा सीट पर 11 फीसदी मतदान हुआ है.

  • पदमपुर- 8.50%

  • सरदारशहर- 5.27%

  • रामपुर- 3.97 %

  • खतौली- 6.90 %

  • भानुप्रतापपुर- 9.89%

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई मैनपुरी सीट पर समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर है. मुलायम सिंह यादव की बहू और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) एसपी की उम्मीदवार हैं, जबकि बीजेपी ने मुलायम के भाई शिवपाल सिंह यादव के पुराने भरोसेमंद रघुराज सिंह शाक्य को मैदान में उतारा है.

4. MCD Election: दिल्ली नगर निगम चुनाव में महज 50% मतदान

दिल्ली (Delhi) में रविवार को एमसीडी चुनाव (MCD Election) के लिए वोटिंग हुई. प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. अब नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे. 250 वार्डों में कुल 50.47 फीसदी मतदान हुआ, जो 2017 के मुकाबले लगभग 3% कम है. जिसके कई मायने निकाले जा रहे हैं. इससे पहले दिल्ली के निकाय चुनाव में 2017 में 53.55 प्रतिशत, 2012 में 53.39 और 2007 में 43.24 प्रतिशत मतदान हुआ था.

आमतौर पर किसी चुनाव में अगर अप्रत्याशित ढंग से मतदान प्रतिशत में बढ़ोत्तरी होती है, तो माना जाता है कि सत्ता पक्ष के खिलाफ मजबूत लहर या एंटी इंकमबेंसी है. औसत वोटिंग या पहले से कम वोटिंग में अनुमान लगाया जाता है कि लोगों की सत्ता परिवर्तन की इच्छा कम है. इ

ओवरऑल एमसीडी चुनाव में कम वोटिंग परसेंटेज से यह भी समझ आता है कि दिल्ली में वोटर्स लोकसभा और विधानसभा चुनाव को ज्यादा अहमियत देते हैं, जबकि एमसीडी चुनाव को कम.

5. Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे गहलोत-पायलट

कांग्रेस (Congress) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) राजस्थान पहुंच गई है. सोमवार को झालावाड़ के काली तलाई से पदयात्रा की शुरुआत हुई. इस यात्रा में राहुल गांधी के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट और गोविंद सिंह डोटासरा साथ चल रहे हैं.

गहलोत गुट और पायलट गुट दोनों राहुल के साथ कदम मिलाकर चल रहे हैं. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, राजेंद्र गुढ़ा, पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र, ओसियां से विधायक दिव्या मदेरणा भी यात्रा में शामिल हैं.

इससे पहले रविवार को भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान पहुंचने पर राहुल गांधी के साथ अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने डांस भी किया.

6. ईरान में प्रदर्शनकारियों के सामने झुकी सरकार, 'मोरैलिटी पुलिस' को भंग करने का बड़ा फैसला

ईरान (Iran) में हिजाब के खिलाफ उठे जनआंदोलन के सामने आखिरकार कट्टरपंथी सरकार को झुकना ही पड़ा. तकरीबन पिछले 3 महीनों से जारी प्रदर्शनों को देखते हुए सरकार ने 'मोरैलिटी पुलिस' की सभी इकाइयों को भंग कर दिया है. मोरैलिटी पुलिस ने ही महसा अमीनी को सही से हिजाब नहीं पहनने के आरोप में गिरफ्तार किया था, पुलिस हिरासत में ही 22 वर्षीय महसा की मौत हो गई थी. 

समाचार एजेंसी AFP ने अटॉर्नी जनरल मोहम्मद जफर मोंटाजेरी के हवाले से कहा कि ईरान की सरकार ने अब हिजाब की अनिवार्यता से जुड़े दशकों पुराने कानून में बदलाव करने का फैसला लिया है. 

7. RBI MPC Meeting: RBI मॉनेटरी पॉलिसी की बैठक, रेपो रेट में हो सकती है बढ़ोतरी

RBI की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक सोमवार से शुरू हो रही है. तीन दिन की बैठक के नतीजों की घोषणा 7 दिसंबर को की जाएगी. बैठक को लेकर जानकारों का कहना है कि इस बार महंगाई दर में नरमी के बावजूद RBI ब्याज दरों में 25 से 30 बेसिक प्वाइंट की बढ़ोतरी कर सकता है. इससे पहले लगातार तीन बार आरबीआई ने ब्याज दरों में 50 बेसिक प्वाइंट की बढ़ोतरी की है.

8. FIFA World Cup: इंग्लैंड और फ्रांस ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup) का रोमांच अपने चरम पर है. रविवार रात प्री-क्वार्टर फाइनल का तीसरा मैच खेला गया. इस मैच में डिफेंडिंग चैम्पियन फ्रांस ने शानदार खेल दिखाया और पोलैंड को 3-1 से करारी शिकस्त दी. इसी के साथ फ्रांस ने क्वार्टर फाइनल के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है. इस मैच के हीरो एम्बाप्पे और ओलिवियर जिरूड रहे हैं. एम्बाप्पे ने 2 शानदार गोल दागे, जबकि जिरूड ने एक गोल करते हुए अपनी टीम फ्रांस को सुपर-8 में पहुंचाया.

प्री-क्वार्टर फाइनल के चौथे मैच में इंग्लैंड टीम ने शानदार खेल दिखाया और सेनेगल को 3-0 से करारी शिकस्त दी. इसी के साथ इंग्लैंड ने क्वार्टर फाइनल के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है, जहां उसकी टक्कर डिफेंडिंग फ्रांस से होगी.

9.  FIFA World Cup: क्रोएशिया के सामने जापान और ब्राजील के सामने दक्षिण कोरिया की चुनौती

फीफा विश्व कप (FIFA World Cup) के राउंड ऑफ 16 में सोमवार को दो मैच खेले जाएंगे. पहला मुकाबला गत उपविजेता क्रोएशिया और जापान के बीच है. यह मैच रात साढ़े आठ बजे शुरू होगा. वहीं, दूसरे मैच में ब्राजील की टीम दक्षिण कोरिया से भिड़ेगी. यह मुकाबला देर रात साढ़े 12 बजे शुरू होगा.

क्रोएशिया और ब्राजील की टीमें चैंपियन बनने की प्रबल दावेदारों में से एक हैं. ऐसे में इन दोनों टीमों को फेवरेट माना जा रहा है. दोनों टीमें अपने मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचना चाहेंगी. यहां हारने वाली टीम विश्व कप से बाहर हो जाएगी.

10. IND VS BAN ODI: 7 साल बाद वनडे में बांग्लादेश से हारा भारत

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को एक विकेट से हरा का सामना करना पड़ा. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया 41.2 ओवर में 186 रन के स्कोर पर सिमट गई. इसके जवाब में बांग्लादेश ने 46वें ओवर में नौ विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया. जीत के हीरो मेहदी हसन मिराज और मुश्तफिजुर रहमान ने आखिरी विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी की.

भारत 7 साल बाद वनडे में बांग्लादेश से हारा है. इससे पहले बांग्लादेश ने 21 जून 2015 को टीम इंडिया को 6 विकेट से हराया था. इसके बाद से अब तक दोनों देशों के बीच 6 मैच खेले जा चुके हैं. इसमें भारत ने लगातार पांच मैच जीते और रविवार को हार झेलनी पड़ी. वहीं, बांग्लादेश की भारत के खिलाफ वनडे में यह छठी जीत है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×