दिल्ली नगर निगम चुनावों (MCD Election 2022) के लिए रविवार को वोट डाले जा रहे हैं. निकाय चुनाव में 250 वार्ड के लिए कुल 1349 उम्मीदवार मैदान में हैं. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा रविवार को मध्य प्रदेश के रास्ते राजस्थान में प्रवेश करेगी. तमिलनाडु के सभी मंदिरों में मोबाइल फोन बैन कर दिया है. भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज रविवार से शुरू हो रही है.
1. MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए वोटिंग जारी, 7 दिसंबर को आएंगे नतीजे
दिल्ली नगर निगम चुनावों (MCD Election 2022) के लिए रविवार को वोट डाले जा रहे हैं. सुबह 8 बजे से इसके लिए वोटिंग शुरू हो गई है. सर्दी के बावजूद सुबह से ही लोगों में मतदान को लेकर उत्साह नजर आ रहा है. मतदान केंद्रों पर लंबी कतार लगी है. निकाय चुनाव में 250 वार्ड के लिए कुल 1349 उम्मीदवार मैदान में हैं. चुनाव के नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे.
दिल्ली के रहने वाले 1.45 करोड़ से ज्यादा मतदाता इस चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. दिल्ली में 100 साल से ज्यादा उम्र के 229 वोटर्स हैं, जबकि 80 से 100 साल के बीच वोटर्स की संख्या 2,04,301 है. पहली बार वोट डालने वाले युवाओं की संख्या 95,458 है. दिल्ली नगर निगम दुनिया के सबसे बड़े निकायों में से एक है.
2. Gujarat Election 2022: गुजरात चुनाव का प्रचार थमा, दूसरे चरण की 5 दिसंबर को वोटिंग
गुजरात में विधानसभा चुनाव (Gujarat Election 2022) के दूसरे और आखिरी चरण के प्रचार का शोर शनिवार को थम गया है. सोमवार, 5 दिसंबर को वोटिंग होगी. प्रदेश के 14 जिले की कुल 93 सीटों पर 833 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिसमें 69 महिला उम्मीदवार हैं. जबकि 764 पुरुष उम्मीदवार हैं. जिसमें अहमदाबाद की 21 सीटों पर सबसे ज्यादा 249 उम्मीदवार हैं.
2017 के चुनाव में 93 सीटों में से 52 सीटों पर बीजेपी और 40 सीटों पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी. जिसमें अहमदाबाद जिले की 21 सीट में से 15 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी. वडोदरा में 10 सीटों में से 9 सीटों पर बीजेपी और एक सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी.
3. Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की राजस्थान में एंट्री होगी
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा रविवार को मध्य प्रदेश के रास्ते राजस्थान में प्रवेश करेगी. इससे पहले रविवार को यात्रा की शुरुआत एमपी के लाला खेड़ी से हुई. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ मध्य प्रदेश कांग्रेस के कई नेता पदयात्रा कर रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान में 15 दिनों तक चलेगी. झालावाड़ से होते हुए पदयात्रा कोटा, बूंदी, टोंक, सवाई माधोपुर, दौसा और अलवर जिले को कवर करेगी. सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट विवाद के बाद इस यात्रा को काफी अहम माना जा रहा है. भारत जोड़ो यात्रा को लेकर सचिन पायलट ने एक टीजर भी जारी किया है.
4. तमिलनाडु के सभी मंदिरों में मोबाइल बैन, मद्रास हाई कोर्ट का आदेश
तमिलनाडु के सभी मंदिरों में मोबाइल फोन बैन कर दिया है. मद्रास हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि यह फैसला मंदिरों की शुद्धता और पवित्रता बनाए रखने के लिए लिया गया है. अदालत ने यह भी कहा कि श्रद्धालुओं को परेशानी न हो, इसके लिए मंदिरों में फोन डिपोजिट करने वाले लॉकर्स बनने चाहिए. हाईकोर्ट ने आदेश के पालन के लिए मंदिरों में सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाने की बात भी कही है.
कोर्ट ने यह आदेश एक याचिका के जवाब में दिया है, जिसमें सुब्रमण्यम स्वामी मंदिर में मोबाइल फोन पर बैन लगाने की मांग की गई थी. याचिकाकर्ता ने मंदिरों में देवी-देवताओं की फोटो खींचना परंपराओं के खिलाफ बताया था, तो साथ ही मंदिर की सुरक्षा का भी हवाला दिया था.
5. Delhi AQI: दिल्ली में प्रदूषण का प्रकोप, कई इलाकों में AQI 400 के पार
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है. राष्ट्रीय राजधानी में औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बेहद खराब कैटेगरी में बना हुआ है. जबकि शहर के कई इलाकों का AQI बहुत खराब से अब गंभीर कैटेगरी में पहुंच गया है. केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली के कई इलाकों का AQI 4 दिसंबर को 400 के पार है.
आनंद विहार में AQI 427
अलीपुर में AQI 435
जहांगीरपुरी में AQI 443
द्वारका सेक्टर-8 में AQI 417
आईटीओ में AQI 431
6. IND vs BAN ODI: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला वनडे मुकाबला आज
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज रविवार से शुरू हो रही है. ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में पहला वनडे मुकाबला खेला जाएगा. भारतीय समय के अनुसार मुकाबला दिन के 11ः30 बजे शुरू होगा. टीम इंडिया बांग्लादेश में अब तक 22 वनडे खेली है. इस दौरान 17 में उसे जीत और चार में हार मिली है. एक मैच में नतीजा नहीं निकला.
ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक 36 मैच हुए हैं. इनमें भारत ने 30 मैचों में जीता हासिल की है. वहीं बांग्लादेश ने 5 मैच अपने नाम किए हैं. एक मैच बेनतीजा रहा.
7. FIFA World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया को हराकर अर्जेंटीना क्वार्टर फाइनल में पहुंचा
कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup) का रोमांच बढ़ता ही जा रहा है. टूर्नामेंट के दूसरे प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में लियोनेल मेसी की टीम अर्जेंटीना ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से करारी शिकस्त दी. इसी जीत के साथ अर्जेंटीनाई टीम ने क्वार्टर फाइनल के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है.
इस मैच के साथ ही लियोनेल मेसी ने भी इतिहास रच दिया है. यह उनके करियर का ओवरऑल एक हजारवां मैच रहा है. साथ ही मेसी वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा गोल दागने वाले अर्जेंटीनाई प्लेयर बन गए हैं. उन्होंने दिग्गज माराडोना को पीछे छोड़ दिया है. मेसी ने वर्ल्ड कप इतिहास में ये 9वां गोल दागा.
8. FIFA World Cup 2022: अमेरिका का सपना टूटा, क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड्स
फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में शनिवार को प्री-क्वार्टर फाइनल में अमेरिका और नीदरलैंड्स के बीच भिड़ंत हुई. इस मैच में नीदरलैंड्स ने 3-1 से शानदार जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.
बता दें कि नीदरलैंड्स की टीम पिछले वर्ल्ड कप 2018 में क्वालीफाई नहीं सकी थी. यह टीम तीन बार 1974, 1978 और 2010 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन हर बार उप विजेता ही रही. इस बार नीदरलैंड्स की टीम के पास खिताब जीतने का सुनहरा मौका है.
9. Indian Navy Day 2022: नौसेना दिवस पर पीएम मोदी ने दी बधाई, कहा- आपके समृद्ध समुद्री इतिहास पर गर्व है
रविवार, 4 दिसंबर को भारतीय नौसेना दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर पीएम मोदी ने नौसेना दिवस की शुभकामनाएं दी है. पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘‘सभी नौसैनिकों और उनके परिवारों को नौसेना दिवस पर शुभकामनाएं. हमें आपके समृद्ध समुद्री इतिहास पर गर्व है.’’
साल 1971 की भारत-पाक लड़ाई के दौरान ‘ऑपरेशन ट्राइडेंट’ में नौसेना की उपलब्धियों की याद में चार दिसंबर को नौसेना दिवस मनाया जाता है.
10. Salman Khan की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की शूटिंग पूरी, सेट से शेयर की ये अनदेखी तस्वीर
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की शूटिंग पूरी हो गई है. सलमान ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर कर इसकी जानकारी दी. फोटो में सलमान खान डैपर लग रहे हैं. लंबे बाल, रेड और व्हाइट कलर के मोटिफ्स वाली ब्लैक लैदर जैकेट, काले चश्मे में सलमान खान गजब के लग रहे थे. उनका ऑल ब्लैक लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है. इसे शेयर करते हुए सलमान ने कैप्शन में लिखा, “शूट खत्म. #KisikaBhaiKisikiJaan #Eid2023 में आ रहा है.”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)