ADVERTISEMENTREMOVE AD

Delhi MCD Chunav Live:साढ़े पांच बजे तक 50% रही वोटिंग,कटेवारा में क्यों बॉयकॉट?

Delhi MCD Election voting Live Updates in Hindi: दिल्ली में MCD चुनाव में वोटिंग से जुड़े सभी लाइव अपडेट यहां देखें

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Delhi MCD Elections 2022 Voting Live Updates in Hindi: देश की राजधानी दिल्ली में आज MCD चुनावों में वोट डाले जा चुके हैं. दिल्ली के करीब 1.4 करोड़ मतदाता वोट डालकर अपने-अपने इलाके का पार्षद चुन रहे हैं. इस चुनाव के नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे, लेकिन उम्मीदवारों की किस्मत आज ही EVM में कैद हो गई है. MCD चुनाव में कुल 1349 उम्मीदवार मैदान में हैं. हालांकि चुनाव में वोटिंग की रफ्तार काफी धीमी देखने को मिल रही है. चुनाव आयोग के अनुसार, दोपहर 2 बजे तक केवल 30% मतदान ही दर्ज किया गया है.

दिल्ली MCD चुनाव क्यों होता है खास, देखिए 5 वजहें

6:47 PM , 04 Dec

दिल्ली राज्य चुनाव आयोग का कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को खत

दिल्ली स्टेट इलेक्शन कमीशन ने दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी को इलेक्टोरल रोल से उनका नाम हटने के मामले में खत लिखा है.

चुनाव आयोग ने लिखा, "दिल्ली चुनाव आयोग ने ईसीआई द्वारा बनाए गए इलेक्टोरल रोल को ही अपनाया है, और राज्य के ऐसे मामलों में प्रदेश चुनाव आयोग का नाम जोड़ने या हटाने का कोई क्षेत्राधिकार नहीं है. आपको इस मामले दिल्ली सीईओ से बात करनी चाहिए."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
6:38 PM , 04 Dec

साढ़े पांच बजे बंद हुई वोटिंग

दिल्ली एमसीडी के लिए साढ़े पांच बजे वोटिंग बंद हो चुकी है.

5:00 PM , 04 Dec

शाम 4 बजे तक दिल्ली में सिर्फ 45 फीसदी वोटिंग

राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक दिल्ली नगर निगम के लिए जारी 250 वार्डों में शाम 4 बजे तक सिर्फ 45 फीसदी वोटिंग ही हो पाई है.

3:40 PM , 04 Dec

कटेवारा गांव के लोगों ने एमसीडी चुनाव का बहिष्कार किया

अच्छी सड़कें, कचरा निकासी व्यवस्था की कमी होने के चलते उत्तर-पश्चिम दिल्ली में स्थित कटेवारा के लोगों ने मतदान का बॉयकॉट कर दिया है. लोगों का कहना है कि जब तक प्रशासन हमारे दुख-दर्द दूर नहीं करता, हम वोट नहीं करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 04 Dec 2022, 7:45 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×