Delhi MCD Elections 2022 Voting Live Updates in Hindi: देश की राजधानी दिल्ली में आज MCD चुनावों में वोट डाले जा चुके हैं. दिल्ली के करीब 1.4 करोड़ मतदाता वोट डालकर अपने-अपने इलाके का पार्षद चुन रहे हैं. इस चुनाव के नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे, लेकिन उम्मीदवारों की किस्मत आज ही EVM में कैद हो गई है. MCD चुनाव में कुल 1349 उम्मीदवार मैदान में हैं. हालांकि चुनाव में वोटिंग की रफ्तार काफी धीमी देखने को मिल रही है. चुनाव आयोग के अनुसार, दोपहर 2 बजे तक केवल 30% मतदान ही दर्ज किया गया है.
दिल्ली MCD चुनाव क्यों होता है खास, देखिए 5 वजहें
दिल्ली राज्य चुनाव आयोग का कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को खत
दिल्ली स्टेट इलेक्शन कमीशन ने दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी को इलेक्टोरल रोल से उनका नाम हटने के मामले में खत लिखा है.
चुनाव आयोग ने लिखा, "दिल्ली चुनाव आयोग ने ईसीआई द्वारा बनाए गए इलेक्टोरल रोल को ही अपनाया है, और राज्य के ऐसे मामलों में प्रदेश चुनाव आयोग का नाम जोड़ने या हटाने का कोई क्षेत्राधिकार नहीं है. आपको इस मामले दिल्ली सीईओ से बात करनी चाहिए."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
साढ़े पांच बजे बंद हुई वोटिंग
दिल्ली एमसीडी के लिए साढ़े पांच बजे वोटिंग बंद हो चुकी है.
शाम 4 बजे तक दिल्ली में सिर्फ 45 फीसदी वोटिंग
राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक दिल्ली नगर निगम के लिए जारी 250 वार्डों में शाम 4 बजे तक सिर्फ 45 फीसदी वोटिंग ही हो पाई है.
कटेवारा गांव के लोगों ने एमसीडी चुनाव का बहिष्कार किया
अच्छी सड़कें, कचरा निकासी व्यवस्था की कमी होने के चलते उत्तर-पश्चिम दिल्ली में स्थित कटेवारा के लोगों ने मतदान का बॉयकॉट कर दिया है. लोगों का कहना है कि जब तक प्रशासन हमारे दुख-दर्द दूर नहीं करता, हम वोट नहीं करेंगे.