ADVERTISEMENTREMOVE AD

Today Top 10: राज्यसभा से कांग्रेस सांसद सस्पेंड, टेस्ट में AUS के खिलाफ IND आगे

Today Evening Top 10 News: बीबीसी पर बैन की मांग करने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट से खारिज

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गुजरात दंगों (Gujarat Riots) पर बीबीसी द्वारा बनाई गई डॉक्यूमेंट्री के बाद भारत में बीबीसी पर प्रतिबंध लगाने की मांग करने वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने खारिज कर दिया है. वेलेंटाइन-डे पर, काउ हग डे मनाने की अपील पर भारतीय पशु कल्याण बोर्ड ने यू-टर्न लिया.  सुप्रीम कोर्ट ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर SEBI से जवाब मांगा है. इसके अलावा सीरिया और तुर्की में आए भूकंप के बाद तबाही थमने का नाम नहीं ले रही है, मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है.

शुक्रवार, 10 फरवरी को राजनीति से लेकर खेल और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्या-क्या हुआ? यह जानने के लिए दिनभर की 10 बड़ी खबरों का राउंडअप यहां पढ़िए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. बीबीसी पर बैन की मांग करने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट से खारिज

2002 के गुजरात दंगों (Gujarat Riots) पर बनी डॉक्यूमेंट्री इंडिया: द मोदी क्वेश्चन के प्रसारण की वजह से बीबीसी (BBC) पर प्रतिबंध लगाने की मांग वाली पर सुप्रीम कोर्ट ने विचार करने से इनकार कर दिया है. यह जनहित याचिका हिंदू सेना की तरफ से दायर की गई थी. जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि कोर्ट सेंसरशिप नहीं लगा सकती है, यह याचिका गलत है.

बेंच में शामिल जस्टिस एम.एम. सुंदरेश ने याचिकाकर्ता के वकील पिंकी आनंद से पूछा कि एक डॉक्यूमेंट्री देश को कैसे प्रभावित कर सकती है...आप चाहते हैं कि हम पूरी तरह से सेंसरशिप लगा दें?

2. 'काउ हग डे' पर पशु कल्याण बोर्ड का यू-टर्न

भारतीय पशु कल्याण बोर्ड ने बढ़ती आलोचनाओं के बीच गाय प्रेमियों से 14 फरवरी को 'काउ हग डे/Cow Hug Day' के रूप में मनाने की अपनी अपील वापस ले ली है. एडवाजरी बॉडी ने एक नोटिस जारी करते हुए कहा कि सक्षम प्राधिकरण और मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के निर्देश के बाद 14 फरवरी, 2023 को काउ हग डे मनाने के लिए भारतीय पशु कल्याण बोर्ड द्वारा जारी की गई अपील वापस ले ली गई है.

पशु कल्याण बोर्ड ने क्या अपील की थी, इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. झारखंड: 15 लाख का इनामी माओवादी मिथिलेश सिंह ने किया सरेंडर

झारखंड (Jharkhand) के15 लाख के इनामी माओवादी नक्सली कमांडर मिथिलेश सिंह (Mithilesh Singh) उर्फ दुर्योधन महतो उर्फ बड़ा बाबू ने सरेंडर कर दिया है. उस पर कुल 104 केस दर्ज हैं. मिथलेश ने शुक्रवार, 10 फरवरी को रांची में झारखंड पुलिस एवं सीआरपीएफ के अफसरों के समक्ष सरेंडर किया.

मिथिलेश सिंह पिछले तीस सालों से पुलिस के लिए मोस्ट वांटेड था. उस पर पुलिस स्टेशन और सीआरपीएफ कैंप पर हमला बोलकर पुलिसकर्मियों के हथियार लूटने सहित हत्या, आगजनी और वसूली के आरोप हैं.

मिथिलेश ने सरेंडर करते वक्त कहा कि संगठन अपनी राह भटक गया है, जिसके चलते जनता से पूरी तरह कट गया है.

सरेंडर किए जाने के बाद मिथिलेश सिंह ने पुलिस प्रशासन छवि के बारे में क्या है, इसको जानने के लिए यहां क्लिक करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. सुप्रीम कोर्ट ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर SEBI से मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट की जांच के लिए शीर्ष अदालत के एक रिटायर्ड जज की निगरानी में एक समिति गठित करने के निर्देश की मांग वाली याचिका पर शुक्रवार, 10 फरवरी को सुनवाई की. इस दौरान कोर्ट ने कहा कि निवेशकों के हितों की रक्षा के लिए एक मजबूत नियामक ढांचे की जरूरत है और अगर केंद्र सहमत होता है तो नियामक सुधारों का सुझाव देने के लिए एक समिति का गठन किया जा सकता है.

बता दें कि इस रिपोर्ट के चलते अडानी समूह की कंपनी के शेयर की कीमतें गिर गईं और छोटे निवेशकों को भारी नुकसान हुआ.

सुनवाई के दौरान, बेंच ने कहा कि वास्तव में हमें परेशान करने वाली बात यह है कि हम भारतीय निवेशकों के हितों की रक्षा कैसे करें? चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जेबी पारदीवाला की बेंच ने अपने आदेश में कहा कि कोर्ट ने सेबी का प्रतिनिधित्व करने वाले सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को संकेत दिया है कि देश के भीतर नियामक तंत्र को विधिवत मजबूत करने के संबंध में इसकी चिंता है ताकि भारतीय निवेशकों को अचानक अस्थिरता से बचाया जा सके जो हाल के दिनों में देखा गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5.IND vs AUS: दूसरे दिन का खेल खत्म, 144 रनों की बढ़त के साथ भारत का स्कोर 321/7

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चार मैच की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले का दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया. मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 177 रन बनाए हैं, इसके जवाब में भारत ने 7 विकेट नुकसान पर 321 रन बनाए हैं. भारतीय टीम के पास 144 रन की बढ़त है और रवींद्र जडेजा-अक्षर पटेल क्रीज पर हैं.

बता दें कि अक्षर पटेल 52 और रवींद्र जडेजा 66 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. टीम इंडिया के पास अभी तीन विकेट सुरक्षित है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

6. रिकवरी के रास्ते पर ऋषभ पंत, इंस्टाग्राम पर शेयर किया फोटो

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत ने शुक्रवार, 10 फरवरी को इंस्टाग्राम पर कार एक्सीडेंट के बाद रिकवरी अपडेट दी है. शेयर किए गए वीडियो में ऋषभ पंत वैशाखी के सहारे चलते हुए दिखाई दे रहे हैं. फोटो में देखा जा सकता है कि उनके पैरों में पट्टी बंधी हुई है.

30 दिसंबर को ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट हो गया था, जिसमें उन्हें काफी चोटें आई थीं. बता दें कि पंत की सर्जरी हो चुकी है. रिपोर्ट के मुताबिक डॉक्टरों ने भविष्यवाणी की है कि पूरी तरह से चोट ठीक होने में उन्हें 6-9 महीने की जरूरत होगी और वह इस साल के इंडियन प्रीमियर लीग में नहीं खेल पाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

7. मुकेश अंबानी UP में करेंगे 75 हजार करोड़ का निवेश

बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने UP Investors Summit 2023 में अगले चार सालों के दौरान प्रदेश में 75 हजार करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया है. इस निवेश से करीब 1 लाख नए रोजगार पैदा होने का अनुमान है. लखनऊ में आयोजित “यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट” में बोलते हुए मुकेश अंबानी ने दावा किया कि 5 सालों के अंदर ही उत्तर प्रदेश 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा.

रिलायंस, उत्तर प्रदेश में 10 GW की रिन्यूबल एनर्जी क्षमता को स्थापित करेगा. यह उत्तर प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी अक्षय ऊर्जा परियोजना होगी. कंपनी ने यूपी में बायो-गैस एनर्जी बिजनेस में उतरने की घोषणा भी की. इस पर मुकेश अंबानी ने कहा कि बायो-गैस से पर्यावरण में सुधार तो होगा ही किसानों को भी बड़ा लाभ होगा. “हमारे किसान अन्न दाता तो हैं ही, अब ऊर्जा दाता भी बनेंगे”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

8. दाउदी बोहरा समुदाय संस्थान के कैंपस में पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार को दाउदी बोहरा समुदाय के प्रमुख शैक्षणिक संस्थान, अल्जामी-तुस-सैफियाह अरबी अकादमी के मुंबई परिसर का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं इस कार्यक्रम में एक परिवार के सदस्य के रूप में शामिल हो रहे हैं, न कि प्रधान मंत्री के रूप में. मैं चार पीढ़ियों से दाऊदी बोहरा समुदाय से जुड़ा हूं.

उन्होंने आगे कहा कि देश आजादी के अमृत काल की यात्रा शुरू कर रहा है, तो शिक्षा के क्षेत्र में बोहरा समाज के इस योगदान की अहमियत बढ़ जाती है. जब आप मुंबई, सूरत जाएं तो दांडी जरूर जाइएगा. दांडी यात्रा गांधी जी की आजादी की लड़ाई में एक मोड़ था. नमक सत्याग्रह से पहले गांधी जी दांडी में आपके घर रुके थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

9.कांग्रेस सांसद रजनी अशोकराव पाटिल राज्यसभा से निलंबित

कांग्रेस सांसद रजनी अशोकराव पाटिल को संसदीय कदाचार के आरोप में शुक्रवार को राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया. यह निलंबन कांग्रेस सांसद द्वारा सदन के अंदर से एक वीडियो ट्वीट करने के बाद आया, जिसमें विपक्षी सांसद गुरुवार को धन्यवाद प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिक्रिया का विरोध करते देखे गए थे. राज्यसभा के सभापति और उपाध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने इस मामले पर "गंभीरता से विचार" किया और इसे एक "अवांछनीय गतिविधि" करार दिया है.

दिन की शुरुआत में ही, उपराष्ट्रपति धनखड़ ने सांसदों द्वारा नियमों का पालन नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त की और संकेत दिया कि राष्ट्रपति को धन्यवाद देने वाले प्रस्ताव पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाब के दौरान विपक्षी दलों द्वारा किए गए हंगामे को फिल्माने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

बाद में, सदन के नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने पाटिल के निलंबन की मांग करते हुए एक प्रस्ताव पेश किया, जिसके बाद सभापति ने विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से इस मुद्दे पर अपने विचार व्यक्त करने को कहा.

10. तुर्की-सीरिया भूकंप के बाद लगातार बढ़ रही मौतों की संख्या

तुर्की और सीरिया में आए जानलेवा भूकंप से मची तबाही के बाद मौतों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. आपदा में मारे जाने वाले नागरिकों की संख्या 22 हजार से अधिक हो गई.

कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (PKK) की एक समाचार एजेंसी एएनएफ ने नेता केमिल बायिक के हवाले से कहा कि हमारे हजारों लोग मलबे के नीचे हैं. सभी को अपने सभी साधनों का उपयोग करना चाहिए.

सीरियाई राज्य मीडिया के अनुसार सरकार ने अब भूकंप पीड़ितों के लिए अंतरराष्ट्रीय सहायता को विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्र में भी भेजने की अनुमति दे दी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×