उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हापुड़ में एक केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से बड़ा हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री का बॉयलर फटने से 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोगों के घायल होने की खबर है. बता दें कि केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से तेज धमाके के साथ आग लग गई. आग की ऊंची-ऊंची लपटें देखकर लोगों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में दमकलकर्मियों को फोन किया गया, इस हादसे में 6 मजदूर भी जिंदा जल गए.
फैक्ट्री के अंदर अभी और मजदूर फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. हादसे की खबर पाकर पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और फैक्ट्री में राहत बचाव कार्य भी जारी है.
जिले के धौलाना क्षेत्र के यूपीआईडी की फैक्ट्री है, जिसमें केमिकल बनता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार दोपहर बाद अचानक से फैक्ट्री में बॉयलर फट गया और आग लग गई. हादसे के दौरान फैक्ट्री के अंदर करीब 25 मजदूर काम कर रहे थे, इस दौरान हुए हादसे में छह मजदूर जिंदा जल गए हैं. कई मजदूरों के झुलसने की भी खबर है.
हमारा पहला प्रयास घायलों की जान बचाना है- जिलाधिकारी
हापुड़ जिलाधिकारी मेधा रूपम ने कहा कि यहां पर अनुमन्यता तो इलेक्ट्रॉनिक सामानों के बनाने की थी, ये जांच का विषय है कि यहां पर क्या चल रहा था...बहुत दुःखद हादसा हुआ है.
उन्होंने कहा कि
मामले की जांच चल रही है, फॉरेंसिक टीम आई हुई है और वो जानने की कोशिश कर रही है कि यहां पर किस तरह के केमिकल पाए गए हैं. हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि जो भी 19 लोग अस्पतालों भर्ती हैं उनका अच्छी तरह से इलाज हो सके, प्रशासन का पूरा प्रयास रहेगा कि वो लोग अच्छे से स्वस्थ हो जाएं.
डीएम ने कहा कि इसकी जांच के लिए एक कमेटी बनाई जाएगी, अभी हम लोग प्रारंभिक जांच कर रहे हैं.
पीएम मोदी ने जताया दुःख
हापुड़ की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुःख जताया है. प्रधानमंत्री कार्यालय से किए गया ट्वीट में लिखा गया कि उत्तर प्रदेश के हापुड़ की केमिकल फैक्ट्री में हुआ हादसा हृदयविदारक है. इसमें जिन लोगों को जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. घायलों के इलाज और दूसरी हर संभव सहायता में राज्य सरकार तत्परता से जुटी है.
इनपुट क्रेडिट- तिजेंदर सिंह
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)