यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार में शहरों, इलाकों और अन्य प्रॉजेक्ट्स के नाम बदले के सिलसिला जारी है. अब यूपी सरकार ने यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) का नाम बदलने का फैसला किया है. राज्य सरकार अब इस एक्सप्रेसवे का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर करने जा रही है.
पीएम नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को जेवर एयरपोर्ट के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार यमुना एक्सप्रेसवे का नाम बदलने का ऐलान इसी दौरान किया जा सकता है. आगरा से नोएडा को जोड़ने वाले 165 किमी लंबे यमुना एक्सप्रेसवे का उद्घाटन साल 2012 में यूपी के तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया था.
योगी सरकार द्वारा एक्सप्रेसवे का नाम बदलने के फैसले को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. माना जा रहा है कि राज्य सरकार की चुनावी साल में नाराज चल रहे ब्राह्मणों को साधने की कोशिश कर रही है.
जेवर एयरपोर्ट यूपी और केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना है, यह एयरपोर्ट तैयार होने पर देश और एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा.
इससे पहले भी यूपी सरकार ने कई शहरों,रेलवे स्टेशनों आदि के नाम बदले हैं. फैजाबाद, इलाहाबाद, मुगलसराय रेलवे स्टेशन, इकाना स्टेडियम आदि का नाम राज्य सरकार बदल चुकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)