शिवसेना (UBT) नेता के बेटे अभिषेक घोसालकर (Abhishek Ghosalkar) को फेसबुक लाइव करते समय एक व्यक्ति ने गोली मार दी. इसके बाद हमलावर ने खुद पर बंदूक तान ली. यह गोलीबारी फेसबुक लाइव के दौरान कैमरे में कैद हो गई. अभिषेक घोषालकर और उनके हमलावर दोनों मर चुके हैं. एक अधिकारी के मुताबिक, ये गोलीबारी दहिसर इलाके के MHB कॉलोनी पुलिस स्टेशन सीमा के अंदर हुई.
गुरुवार, 8 फरवरी को मुंबई के दहिसर इलाके के MHB कॉलोनी में, एक निजी विवाद में शिवसेना (UBT) के पूर्व नगरसेवक (Corporator) और पूर्व विधायक के बेटे अभिषेक घोसालकर को गोली मार कर हत्या कर दी गई. गंभीर हालत में अभिषेक को बोरीवली के करुणा अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमला किसी मॉरीस नोरोन्हा के ऑफिस में हुआ, जो मॉरीस भाई के नाम से मशहूर था, जिनसे अभिषेक की कुछ निजी दुश्मनी थी. हालांकि, हाल ही में उनका समझौता हो गया और कथित तौर पर अभिषेक को एक कार्यक्रम के लिए मौरिस नोरोन्हा ने अपने कार्यालय में आमंत्रित किया था. ये हमला मौरिस नोरोन्हा के कार्यालय पर हुआ, जहां घोसालकर गए थे.
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मौरिस ने कथित तौर पर खुद को गोली मारने से पहले घोसालकर को गोली मारी और पूरी घटना को फेसबुक पर लाइवस्ट्रीम किया गया.
आदित्य ठाकरे ने कहा- महाराष्ट्र की बदनामी हो रही है
आदित्य ठाकरे, पूर्व राज्य मंत्री और उद्धव ठाकरे के बेटे ने कहा...
मुझे जानकारी मिली है कि अभिषेक घोसालकर पर गोलियां चलाई गई हैं. हम इसे कितने दिन तक सहन करेंगे? इससे न केवल महाराष्ट्र की बदनामी हो रही है, बल्कि लोगों को डर भी लग रहा है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उद्योग महाराष्ट्र में नहीं आएंगे, ऐसी स्थिति राज्य में पैदा हो गई है.
प्रियंका चतुर्वेदी, राज्यसभा सांसद, शिवसेना (UBT) ने इस मुद्दे पर कहा...
यदि मुंबई में कानून का शासन नहीं है, तो महाराष्ट्र राज्य के बारे में क्या कहा जा सकता है? सत्ता की लालसा ने राज्य में सुरक्षा की हानि देखी है. सत्ता में बने रहने के लिए चोरी करने वाले शीर्ष पर बैठे गुंडे केवल गुंडाराज पर ही गर्व करेंगे.
कौन हैं अभिषेक घोसालकर?
अभिषेक घोसालकर उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी शिवसेना के पूर्व विधायक विनोद घोसालकर के बेटे थे. 40 वर्षीय अभिषेक पूर्व नगरसेवक (Corporator) थे. अभिषेक घोसालकर मुंबई जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के निदेशक रहे. उन्होंने 2013 में तेजस्वी दारेकर से शादी की. उनके पिता विनोद घोसालकर, 2009 से 2014 तक महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य थे. उन्होंने ग्रेटर मुंबई नगर निगम में नगरसेवक के रूप में भी काम किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)