ADVERTISEMENT

एकनाथ शिंदे गुट = शिवसेना: चुनाव आयोग ने पार्टी नाम और चुनाव चिन्ह दोनों दिया

Uddhav Thackeray को बड़ा झटका, तख्तापलट के करीब आठ महीने बाद एकनाथ शिंदे की हुई 'शिवसेना'

Published
एकनाथ शिंदे गुट = शिवसेना: चुनाव आयोग ने पार्टी नाम और चुनाव चिन्ह दोनों दिया
i
Like
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

महाराष्ट्र सीएम की कुर्सी जाने के बाद उद्धव ठाकरे के हाथ से अब पार्टी भी निकल गयी है. एकनाथ शिंदे गुट को चुनाव आयोग ने असली शिवसेना करार दिया है. चुनाव आयोग ने एकनाथ शिंदे गुट को पार्टी नाम के साथ-साथ 'धनुष और तीर' चुनाव चिह्न भी दिया है. चुनाव आयोग ने यह भी घोषणा की कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी का नाम 'शिवसेना यूबीटी' और चुनाव चिन्ह 'मशाल' ही रहेगा.

ADVERTISEMENT

फैसला सुनाते हुए चुनाव आयोग ने क्या कहा?

चुनाव आयोग ने कहा कि "शिवसेना का वर्तमान स्वरुप अलोकतांत्रिक है. बिना किसी चुनाव के पदाधिकारियों के रूप में एक गुट के लोगों को अलोकतांत्रिक रूप से नियुक्त किया गया है. इस तरह की पार्टी संरचना विश्वास को प्रेरित करने में विफल रहती है."

" 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शिवसेना के 55 विजयी उम्मीदवारों को मिले कुल वोट में से लगभग 76 फीसदी वोट एकनाथ शिंदे का समर्थन करने वाले विधायकों को मिले"
ADVERTISEMENT

उद्धव ठाकरे गुट ने चुनाव आयोग को कहा बीजेपी एजेंट

उद्धव ठाकरे गुट के नेता आनंद दुबे ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि आदेश वही है जिसका हमें अंदेशा था. हम कहते रहे हैं कि हमें चुनाव आयोग पर भरोसा नहीं है. जब मामला सुप्रीम कोर्ट के विचाराधीन है और कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है, तो चुनाव आयोग द्वारा यह जल्दबाजी दिखाती है कि यह केंद्र सरकार के तहत बीजेपी एजेंट के रूप में काम करता है. हम इसकी निंदा करते हैं.

साथ ही पार्टी नेता संजय राउत ने कहा कि देश में लोकतंत्र बचा ही नहीं है. सब गुलाम बनकर बैठे हैं, ये लोकतंत्र की हत्या है. लेकिन हमें चिंता करने की जरूरत नहीं है. जनता हमारे साथ है. हम एक नए सिंबल के साथ जाएंगे और इस शिवसेना को एक बार फिर जनता की अदालत में ऊंचा खड़ा करेंगे.

एक ट्वीट में संजय राउत ने कहा है कि "चुनाव आयोग ने सच्चाई और न्याय को रौंदा है. बालासाहेब की शिवसेना पर चालीस जोकर अपना दावा करते हैं और आयोग इसे मंजूरी देता है. यह स्क्रिप्ट पहले ही लिखी जा चुकी थी और तैयार रखी गई थी. यह देश निरंकुश शासन की ओर जा रहा है. देशद्रोही कह रहे थे कि फैसला उनके पक्ष में आएगा. यह है पेटी का चमत्कार. हम लड़ते रहेंगे."

बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा की जीत- सीएम शिंदे 

एकनाथ शिंदे गुट को असली शिव मानने के चुनाव आयोग के फैसले पर सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा है कि बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा की जीत है.

"यह हमारे कार्यकर्ताओं, सांसदों, विधायकों, जनप्रतिनिधियों और लाखों शिवसैनिकों सहित बालासाहेब और आनंद दीघे की विचारधाराओं की जीत है. यह लोकतंत्र की जीत है..... यह देश बाबासाहेब अंबेडकर द्वारा तैयार किए गए संविधान पर चलता है. हमने उस संविधान के आधार पर अपनी सरकार बनाई. चुनाव आयोग का आज जो आदेश आया है वह योग्यता के आधार पर है. मैं चुनाव आयोग का आभार व्यक्त करता हूं"
सीएम एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा पर चलने वाली शिवसेना- सीएम शिंदे की शिवसेना मूल शिवसेना बन गई है. उन्हें मेरा नमस्कार. हम पहले दिन से ही आश्वस्त थे क्योंकि यदि आप विभिन्न दलों पर चुनाव आयोग के पहले के आदेशों को देखें, तो वे एक जैसे फैसले थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×