ADVERTISEMENTREMOVE AD

बंगाल: बुजुर्ग महिला की मौत, शाह का TMC पर आरोप, ममता ने दिया जवाब

पश्चिम बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ता की मां की मौत को लेकर राजनीति तेज हो गई है

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

पश्चिम बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ता की मां की मौत को लेकर राजनीति तेज हो गई है. बता दें कि बीजेपी कार्यकर्ता गोपाल मजूमदार की मां शोभा मजूमदार की मौत हो गई है. बीजेपी ने उनकी मौत को लेकर टीएमसी पर आरोप लगाया है. गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्विटर पर इस घटना को लेकर गुस्सा जाहिर किया है. इसके बाद टीएमसी चीफ ममता बनर्जी ने कहा है कि वो महिलाओं के खिलाफ हिंसा का समर्थन हीं करती हैं. उन्होंने कहा कि- 'मुझे आश्चर्य इस बात पर होता है कि अमित शाह हाथरस में महिला पर हुए हमले पर क्यों चुप रहते हैं'

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बंगाल की बेटी शोवा मजूमदार जी के निधन से मन व्यथित है. टीएमसी के गुंडों ने उन्हें इतनी बेरहमी से पीटा कि उनकी जान चली गयी. शोवा मजूमदार के परिवार का दर्द और घाव ममता दीदी का लंबे समय तक पीछा नहीं छोड़ेगा.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में रैली के दौरान कहा कि हमें नहीं पता कि उस बहन की कैसे मौत हुई. हम हिंसा का समर्थन नहीं करते. वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी ट्टीट किया है-

ईश्वर, निमता की वृद्ध माँ शोभा मजूमदार जी की आत्मा को शान्ति प्रदान करे. बेटे गोपाल मजूमदार के भाजपा कार्यकर्ता होने के कारण उनको अपनी जान गवानी पड़ी. उनका बलिदान को सदैव याद किया जाएगा. ये भी बंगाल की माँ थी, बंगाल की बेटी थी, बीजेपी हमेशा मां और बेटी की सुरक्षा हेतु लड़ती रहेगी .

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन पर लग रहे आरोपों का जवाब देते हुए न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा है कि-

मैं किसी भी महिला के खिलाफ हिंसा का समर्थन नहीं करती हूं. मुझे मौत के असली कारण के बारे में नहीं पता है.मुझे आश्चर्य होता है कि अमित शाह तक क्यों चुप रहते हैं कि जब हाथरस में महिला पर हमला होता है.
ममता बनर्जी, मुख्यमंत्री, प. बंगाल

बता दें 24 परगना जिले के निमटा में बीजेपी कार्यकर्ता गोपाल मजूमदार और उनकी 85 साल की मां शोवा मजूमदार पर बदमाशों ने हमला बोला. शोवा का कहना था कि मेरे बेटा बीजेपी में इसलिए उसपर हमला किया है. महिला का फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था. लेकिन आज उनकी मौत हो गई, जिसके बाद राजनीति तेज हो गई है.

ये भी पढ़ें- नंदीग्राम में ममता बनर्जी की रैली, व्हीलचेयर पर रोड शो

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×