ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

"जैसे लड़कियां बॉयफ्रेंड बदल लेती हैं" कैलाश विजयवर्गीय का नीतीश पर बेतुका बयान

Kailash Vijayvargiya की बात सुनकर आस-पास मौजूद लोग हंसने लगे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के बीजेपी का साथ छोड़ RJD के साथ सरकार बनाने पर बीजेपी के कई नेता लगातार उनकी आलोचना कर रहे हैं, लेकिन कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने एक अजीब उदाहरण देकर नीतीश की आचोलना करने की कोशिश की. विजयवर्गीय ने नीतीश के बीजेपी का साथ छोड़ने को 'लड़कियों के बॉयफ्रेंड बदलने जैसा' बता दिया. उनकी ये बात सुनकर आस-पास मौजूद लोग हंसने लगते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

"जैसे लड़कियां बॉयफ्रेंड बदल लेती हैं..."

कैलाश विजयवर्गीय अक्सर अपनी विवादास्पद टिप्पणियों के लिए चर्चा में आ जाते हैं. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा

"जब मैं विदेश यात्रा कर रहा था, तो किसी ने कहा कि वहां की महिलाएं कभी भी अपना बॉयफ्रेंड बदल लेती हैं. बिहार के मुख्यमंत्री भी ऐसे ही हैं, कभी नहीं जानते कि वह किसका हाथ पकड़ सकते हैं या छोड़ सकते हैं."

इससे पहले जून में उन्होंने पार्टी कार्यालय में 'अग्निवर' को सुरक्षा गार्ड के रूप में रखने की बात कह दी थी, जिसपर बड़ा विवाद खड़ा हुआ था. बाद में, उन्होंने दावा किया कि "टूलकिट गिरोह" ने उनकी टिप्पणी को तोड़-मरोड़ कर पेश किया था. हालांकि विपक्ष ने इस मौके को लपक लिया था और कई विपक्षी नेतओं ने उनके इस बयान की आलोचना की थी.

0

नीतीश ने किया था बीजेपी गठबंधन से किनारा

नीतीश कुमार ने पिछले हफ्ते बीजेपी के साथ अपना गठबंधन खत्म कर लिया था. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने स्वीकार किया थी कि पार्टी के मुख्य रणनीतिकार अमित शाह ने गठबंधन को बचाने का प्रयास किया था, लेकिन नीतीश आश्वस्त थे कि शाह उनकी पार्टी में फूट डालना चाहते हैं. नीतीश के मन में भय था कि अगर जल्द एक्शन नहीं लिया तो पार्टी वैसे ही टूट जाएगी जैसे महाराष्ट्र में शिवसेना टूटी.

अब नीतीश ने आरजेडी के साथ मिलकर सरकार बना ली है. नई सरकार में नीतीश ही मुख्यमंत्री हैं और उप-मुख्यमंत्री का पद तेजस्वी यादव को मिला है. नीतीश ने जब से पलटी मारी है तब से वे भी बीजेपी पर लगातार निशाना साध रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×