ADVERTISEMENTREMOVE AD

Nitish Kumar ने ''कभी समझौता न करने'' की बात आरजेडी नहीं बीजेपी को लेकर कही थी

वायरल वीडियो में Bihar सीएम Nitish Kumar कहते दिख रहे हैं ''किसी भी परिस्थिति में लौटकर जाने का प्रश्न नहीं उठता.''

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

कई बीजेपी नेताओं ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का 28 सेकंड का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो कहते नजर आ रहे हैं कि ''किसी भी परिस्थिति में लौटकर जाने का प्रश्न नहीं उठता. '' वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि नीतीश कुमार ने ये बात आरजेडी (RJD) को लेकर कही थी.

वीडियो ऐसे वक्त पर शेयर हो रहा है जब नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू (JDU) ने बीजेपी का साथ छोड़ महागठबंधन में शामिल होकर बिहार में नई सरकार बना ली है और इस सरकार में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही हैं. 8 अगस्त 2022 को नीतीश कुमार ने NDA गठबंधन में सीएम पद से इस्तीफा दिया था और 10 अगस्त, 2022 को उन्होंने आरजेडी के साथ गठबंधन कर सीएम पद की शपथ ली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

वायरल हो रहे नीतीश कुमार के वीडियो के साथ शेयर हो रहा कैप्शन है - "इसके बाद किसी भी परिस्थिति में लौटकर राजद के साथ जाने का प्रश्न नहीं बनता... रहे या मिट्टी में मिल जाये आप लोगों के साथ कोई समझौता भविष्य में संभव नहीं है।"

वायरल वीडियो में Bihar सीएम Nitish Kumar कहते दिख रहे हैं ''किसी भी परिस्थिति में लौटकर जाने का प्रश्न नहीं उठता.''

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/ट्विटर

वीडियो बीजेपी दिल्ली के आईटी सेल हैड पुनीत अग्रवाल (अर्काइव यहां है), बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद (अर्काइव) और ANI के पत्रकार अमित कुमार (अर्काइव) ने शेयर किया. फेसबुक पर वीडियो को इसी दावे से शेयर करते पोस्ट्स के बाकी अर्काइव यहां और यहां देखे जा सकते हैं.

0

पड़ताल में हमने क्या पाया ? 

गूगल पर हमने नीतीश कुमार के भाषण से जुड़े अलग-अलग कीवर्ड सर्च किए. हमें 18 फरवरी, 2014 की दैनिक जागरण की रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में बताया गया है कि नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा में कहा कि वो बीजेपी के साथ अब कोई गठबंधन नहीं करेंगे.

वायरल वीडियो में Bihar सीएम Nitish Kumar कहते दिख रहे हैं ''किसी भी परिस्थिति में लौटकर जाने का प्रश्न नहीं उठता.''

दैनिक जागरण में छपी फरवरी 2014 की रिपोर्ट 

सोर्स : स्क्रीनशॉट/दैनिक जागरण वेबसाइट

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आगे हमें विधानसभा की कार्यवाही का वीडियो भी मिला, यहां से हमें पता चला कि ये वीडियो बिहार की 15वीं विधानसभा के 12वें सत्र का है. वीडियो 18 फरवरी 2014 का है.

वीडियो में 1:19:24 घंटे के बाद नीतीश कुमार को वह बात कहते सुना जा सकता है जिसका अधूरा हिस्सा वायरल है. नीतीश कहते हैं ''विश्वासघात हमने नहीं किया विश्वासघात आप लोगों ने किया था और ये उल्टी बात है. लेकिन, अब जबकि एक घटना घट चुकी है. 17 साल के बाद ये घटना घट चुकी है. अब एक बात जान लीजिए, भरोसा किया था, वो अटल जी का ऐरा था. अब अटल जी का ऐरा नहीं है. इसलिए हम लोग अलग हो रहे थे तो आडवाणी जी ने कहा था कि आपको अध्यक्ष ने वचन दिया है उसको निभाया जाएगा. हमने कहा कि अब संभव हम लोगों के लिए नहीं है. और जो अध्यक्ष ने वचन दिया वो अध्यक्ष हैं नहीं. और कौन इन बातों को सुनेगा, इसलिए हम लोग अपने रास्ते पर चले.''

नीतीश कुमार बोलना जारी रखते हैं और 1:20:11-1:20:41 के बीच कहते हैं ''अब आपका नया अवतार हो चुका है अब इसके बाद किसी भी परिस्थिति में लौटकर जाने का प्रश्न नहीं पैदा होता. हम रहें या मिट्टी में मिल जाएं, आप लोगों के साथ कोई भी समझौता होने से रहा. अब ये संभव ही नहीं है, नामुमकिन. अब वो चैप्टर खत्म हो चुका है''
ADVERTISEMENTREMOVE AD
वायरल वीडियो में Bihar सीएम Nitish Kumar कहते दिख रहे हैं ''किसी भी परिस्थिति में लौटकर जाने का प्रश्न नहीं उठता.''

2014 का वीडियो

सोर्स : वेबकास्ट/स्क्रीनशॉट

ADVERTISEMENTREMOVE AD

साफ है कि साल 2014 का वीडियो, जिसमें नीतीश कुमार ये कहते नजर आ रहे हैं कि वो किसी भी सूरत में बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे. इस गलत दावे से वायरल है कि ये बात उन्होंने आरजेडी को लेकर कही.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें