ADVERTISEMENTREMOVE AD

6 राज्य, 199 सीटें... न्याय यात्रा में राहुल का हिंदी बेल्ट पर फोकस, लेकिन चुनौतियां कई

Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी की यह यात्रा 15 राज्यों के 110 जिलों से होते हुए 6700 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करेगी.

छोटा
मध्यम
बड़ा

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha) से पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) एक बार फिर यात्रा पर निकलने वाले हैं. इस बार की यात्रा का नाम 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' (Bharat Jodo Nyay Yatra) रखा गया है. इसकी शुरुआत 14 जनवरी को मणिपुर से होगी और यह 20 मार्च को मुंबई में खत्म होगी. 66 दिनों की इस यात्रा में राहुल गांधी 15 राज्यों के 110 जिलों से होते हुए 6700 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करेंगे. यह यात्रा 100 लोकसभा सीटों और 337 विधानसभा सीटों से होकर गुजरेगी. शुरुआत में, पार्टी ने 14 राज्यों में 6,200 किलोमीटर की दूरी तय करने की योजना बनाई थी, लेकिन बाद में अरुणाचल प्रदेश को भी शामिल किया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
राहुल गांधी की 'न्याय यात्रा' में सबसे ज्यादा फोकस यूपी पर है. इस यात्रा के जरिए हिंदी बेल्ट को साधने की भी कोशिश है. चलिए आपको बताते हैं कि ये यात्रा कहां-कहां से गुजरेगी और इसके क्या राजनीतिक मायने हैं?

राहुल गांधी की 'न्याय यात्रा' पर एक नजर

मणिपुर से शुरू होने वाली 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' नॉर्थ ईस्ट राज्यों से होते हुए पूर्वी भारत में प्रवेश करेगी. इस यात्रा के जरिए कांग्रेस का सबसे ज्यादा फोकस हिंदी बेल्ट पर है. हिंदी बेल्ट से मतलब है- बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान.

भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान कांग्रेस सबसे ज्यादा 11 दिन उत्तर प्रदेश में बिताएगी. पूर्वांचल से शुरू होकर यह यात्रा हाई-प्रोफाइल लोकसभा क्षेत्रों- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीट वाराणसी, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्वाचन क्षेत्र रायबरेली और राहुल की पूर्व सीट अमेठी से होकर गुजरेगी. कुल मिलाकर पार्टी यूपी के 20 जिलों में 1,074 किमी की यात्रा करेगी.

क्विंट हिंदी से बातचीत में वरिष्ठ पत्रकार आलोक त्रिपाठी कहते हैं, "यूपी में इतना अधिक फर्क नहीं पड़ने वाला है. चूंकि यहां एक अलग किस्म की राजनीति चल रही है. यहां धर्म का मुद्दा हावी है. जिस तरह से बीजेपी घर-घर अक्षत भिजवाने, राम से जोड़ने की बात कर रही है, इसकी वजह से इस यात्रा का उतना असर फिलहाल नहीं दिख रहा है."

हालांकि, वो कहते हैं,

"लोकसभा चुनाव में जनता को मालूम होता है कि क्षेत्रीय पार्टियों को वोट देने के बावजूद वो केंद्र में बहुत अहम रोल अदा नहीं कर सकती हैं. उस नाते बीजेपी से दूर रहने वाला एक तबका, राष्ट्रीय लेवल पर कांग्रेस को वोट कर सकता है. वहीं इस यात्रा से पार्टी अपने कोर वोटर्स को भी फिर से जोड़ने की कोशिश में है, जो फिलहाल शांत बैठा है."

वहीं बिहार में यह यात्रा सात जिलों से गुजरेगी और 4 दिनों में 425 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. बिहार में भी दो चरणों में यात्रा पूरी होगी. पहले चरण में न्याय यात्रा सिलीगुड़ी से बिहार में प्रवेश करेगी. अररिया-पूर्णिया के सीमांचल इलाके से होते हुए राहुल गांधी झारखंड और पश्चिम बंगाल में जाएंगे. उसके बाद दूसरे चरण में फिर छत्तीसगढ़ के रास्ते रोहतास समेत अन्य जिलों में जाएगी. बिहार के किशनगंज, पूर्णिया, अररिया, भागलपुर, औरंगाबाद, रोहतास (सासाराम) और बक्सर से यात्रा गुजरेगी.

बिहार में न्याय यात्रा के जरिए कांग्रेस की कोशिश सीमांचल को साधाने की है. सीमांचल में विधानसभा की 24 सीटें हैं जबकि लोकसभा की चार सीटें इस क्षेत्र से आती हैं. करीब 60 लाख वोट वाले इस इलाके में ज्यादातर सीटों पर मुस्लिम मतदाता निर्णायक भूमिका निभाते हैं. वहीं बीजेपी को इस क्षेत्र में अपने कोर वोटरों (ब्राह्मण, बनिया, ओबीसी) पर भरोसा है.

क्विंट हिंदी से बातचीत में बिहार के वरिष्ठ पत्रकार प्रवीण बागी कहते है, "इस यात्रा से कांग्रेस को फायदा मिलेगा. राहुल की पिछली यात्रा के बाद पार्टी में एक उभार दिखा था. अभी चुनाव का समय है, ऐसे में कांग्रेस को लग रहा है कि फिर से भीड़ जुटेगी, जिसे वो वोट में कंवर्ट कर सकती है."

वहीं झारखंड में न्याय यात्रा 8 दिन चलेगी. जो 13 जिलों में 804 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. झारखंड में दो चरणों में यात्रा होगी. पहले चरण में 11 जिलों में यात्रा निकाली जाएगी, जबकि दूसरे चरण में पलामू-गढ़वा में यात्रा पहुंचेगी.

"राहुल गांधी की यात्रा को अगर लोकसभा के संदर्भ में देखेंगे तो फिलहाल समीकरण कांग्रेस के पक्ष में दिखाई नहीं दे रहे हैं. यहां के क्षेत्रीय मुद्दों के साथ ही डिलिस्टिंग का मुद्दा भी अहम है. अब देखना होगा कि राहुल गांधी का इस पर क्या स्टैंड रहता है."
सुरेंद्र सोरेन, वरिष्ठ पत्रकार

डिलिस्टिंग का मतलब है ऐसे आदिवासी जो धर्म परिवर्तन कर चुके हैं और उन्हें अनुसूचित जाति से हटाने की मांग की जा रही है.

इन तीन राज्यों के अलावा राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी जाएगी. छत्तीसगढ़ में ये यात्रा 5 दिनों में 7 जिलों से होती हुई 536 किलोमीटर का सफर तय करेगी.

मध्य प्रदेश में यात्रा 9 जिलों से गुजरेगी और 7 दिनों में 698 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. इसके बाद राजस्थान में यात्रा मात्र 1 दिन ही रहेगी और 2 जिलों से होती हुई 128 किलोमीटर का सफर तय करेगी.

बता दें कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में इन तीनों राज्यों में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था. छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने सभी सर्वे को गलत साबित करते हुए बहुमत के साथ सरकार बनाई. वहीं मध्य प्रदेश में भारी एंटीइंकम्बेंसी के बावजूद कांग्रेस जीत नहीं पाई. राजस्थान में रवायत बकरार रही और बीजेपी सत्ता में काबिज हुई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस के पक्ष में आंकड़े नहीं

राहुल गांधी की 'न्याय यात्रा' जिन 15 राज्यों से गुजरेगी, उन राज्यों में लोकसभा की कुल मिलाकर 357 सीटें हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में प्रदर्शन को देखें तो इन राज्यों में कांग्रेस की स्थिति बहुत ही खराब है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इन 357 सीटों में पार्टी महज 14 पर ही जीत हासिल कर पाई थी. वहीं बीजेपी के खाते में 239 सीटें आईं थी.

अगर हिंदी बेल्ट की बात करें तो बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में कुल मिलाकर लोकसभा की 199 सीटें हैं. 2019 लोकसभा चुनाव में इन राज्यों में कांग्रेस के प्रदर्शन की बात करें तो पार्टी मात्र 6 सीटें ही जीत पाई थी. वहीं इन राज्यों में बीजेपी के खाते में 152 सीटें आईं थी.

उत्तर प्रदेश की बात करें तो 2019 में कांग्रेस ने अकेले चुनाव लड़ा था. पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा था. प्रदेश की 80 सीटों में से कांग्रेस मात्र 1 सीट ही जीत पाई थी. राहुल गांधी खुद अपनी अमेठी सीट भी नहीं बचा पाए थे. कांग्रेस के खाते में 6.36 फीसदी वोट ही आए थे. जबकि इससे पहले 2014 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 2 सीट के साथ 7.53 फीसदी वोट मिले थे.

2019 में कांग्रेस ने बिहार में गठबंधन के तहत चुनाव लड़ा था. प्रदेश की 40 लोकसभा सीटों में से RJD को 20, कांग्रेस को 9, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) को 5, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को 3, VIP को 3 और CPIML को RJD कोटे से एक सीट दी गई थी.

बिहार में कांग्रेस को मात्र 0.70% वोट का नुकसान हुआ था. कांग्रेस को एक सीट किशनगंज में जीत हासिल हुई थी और 7.70% वोट मिले थे, जबकि 2014 में कांग्रेस दो सीटों पर चुनाव जीती थी और 8.40% वोट प्राप्त हुए थे.

झारखंड में JMM, RJD और कांग्रेस का गठबंधन हुआ था. इस समझौते में कांग्रेस को 9 सीटें मिली, चार सीटों पर JMM और एक सीट RJD लिए छोड़ी गई. हालांकि, कांग्रेस ने अपने कोटे से दो सीटें बाबूलाल मरांडी की पार्टी JVM के लिए छोड़ी. इस गठबंधन के बावजूद कांग्रेस और JMM को एक-एक सीट पर जीत मिली. वहीं RJD का खाता नहीं खुला. जबकि बीजेपी को 11 और उसकी सहयोगी आजसू पार्टी के खाते में एक सीट गई.

पिछले चुनाव में मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस सिर्फ एक सीट जीत पाई थी. जबकि छत्तीसगढ़ में पार्टी को 11 में से 2 सीटें मिली थी. राजस्थान में पार्टी का खाता भी नहीं खुला था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिंदी बेल्ट में राहुल के सामने कई चुनौतियां?

हाल में हुए विधानसभा चुनाव और पिछले लोकसभा चुनाव के आंकड़ों से साफ है कि हिंदी बेल्ट में कांग्रेस के सामने कई चुनौतियां हैं. सबसे बड़ी चुनौती है इन राज्यों में पार्टी को जीत के ट्रैक पर वापस लाना. चूंकि कांग्रेस इस बार 'INDIA गठबंधन' का हिस्सा है. ऐसे में कांग्रेस के लिए सीटों का बंटवारा बेहद अहम होने वाला है.

वरिष्ठ पत्रकार आलोक त्रिपाठी कहते हैं, "कांग्रेस नेशनल पार्टी जरूर है, लेकिन यूपी, बिहार, झारखंड सहित कई अन्य प्रदेशों में देखें तो वहां क्षेत्रीय पार्टियां ज्यादा मजबूत स्थिति में हैं. वो कांग्रेस को उतनी सीटें नहीं देंगी."

इसके साथ ही वो कहते हैं,

"हिंदी भाषी प्रदेश में कांग्रेस की स्थिति कमजोर हुई है. अगर पार्टी गठबंधन के बाहर लड़ती है तो उसके पास फिर से खड़ा होने का एक मौका है. अगर कांग्रेस INDIA गठबंधन के तहत लड़ती है तो फिर वही स्थिति आएगी कि हर प्रदेश में पार्टी को कुछ सीटें समझौते के तौर पर मिलेंगी. क्योंकि इनकी स्थिति ऐसी नहीं है कि ये दूसरे को सीटें दें, इन्हें खुद सीटें मिलेंगी."

अभी जो समीकरण दिख रहे हैं उसके आधार पर कहा जा रहा है कि बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश में कांग्रेस बैक सीट पर है. यूपी में कांग्रेस 20 से 25 सीटों पर दावा कर सकती है. हालांकि, जानकारों का मानना है कि सीट के बंटवारे को लेकर पूर्व के चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन सबसे बड़ा आधार होगा और ऐसे में कांग्रेस को 10 से 15 सीटों के बीच संतोष करना पड़ सकता है.

बिहार में इस बार कांग्रेस को 4 सीटें मिल सकती हैं. पिछली बार पार्टी ने 9 सीटों पर चुनाव लड़ा था. खबरों की मानें तो झारखंड में पार्टी 10 सीटों पर दावेदारी पेश कर सकती है. फिलहाल, INDIA गठबंधन में सीट शेयरिंग पर मुहर नहीं लगी है.

वहीं, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस सभी लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है. इन राज्यों में कांग्रेस मुख्य विपक्षी पार्टी है.

भीड़ को वोट में कन्वर्ट करना: जानकारों की मानें तो भारत जोड़ो यात्रा से कांग्रेस से ज्यादा राहुल को फायदा हुआ था. इस यात्रा ने राहुल की छवि बदल दी. लोग अब उन्हें गंभीरता से लेते हैं और सुनते हैं. भारत जोड़ो यात्रा के बाद साउथ में कांग्रेस को फायदा हुआ. कर्नाटक के बाद तेलंगाना में पार्टी सरकार बनाने में कामयाब रही. लेकिन नॉर्थ में इसका असर नहीं दिखा.

राहुल की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान के छह जिलों में 16 दिनों तक चली थी. मध्य प्रदेश में 12 दिनों तक ये यात्रा चली थी. लेकिन राजस्थान और मध्य प्रदेश में कांग्रेस को इस यात्रा का चुनावी फायदा नहीं मिला. हालांकि कई लोग मानते हैं कि इस यात्रा से कांग्रेस के समर्थकों कैडरों का उत्साह जरूर बढ़ा.

मोदी फैक्टर: राहुल गांधी के सामने मोदी फैक्टर भी एक बड़ी चुनौती है. ये बात हाल के चुनावों में साफ हो गई है. बीजेपी ने प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर तीन राज्यों में जीत दर्ज की है. ऐसे में राहुल गांधी न्याय यात्रा के जरिए अपनी कैसी इमेज बनाते हैं ये बात भी मायने रखेगी.

राहुल लगातार प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी सरकार पर हमला बोलते रहे हैं. विशेषज्ञों की मानें तो वो सरकार की खामियां तो गिना देते हैं लेकिन वैकल्पिक मॉडल नहीं दे पाते हैं. जिसकी वजह से वोटर्स का रुझान कांग्रेस की ओर उतना नहीं रहता.

बहरहाल, राहुल गांधी लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर अपनी यात्रा के जरिए पार्टी में जान फूंकने की कोशिश में हैं. अब देखना होगा कि उनका ये कदम कितना कारगर साबित होता है. राहुल के नाम पर लोकसभा में कांग्रेस का पंजा चलता है या फिर मोदी मैजिक से कमल खिलता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×