ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेजप्रताप यादव ने कहा- तलाक लेकर रहूंगा, मेरे साथ मां है

पत्नी एश्वर्या राय से चल रहा है तलाक का केस

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राष्‍ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप यादव नए साल के पहले दिन अपनी मां राबड़ी देवी से मिलने पहुंचे. मुलाकात के बाद तेजप्रताप ने कहा कि पत्नी एश्वर्या से उनका कोई रिश्ता नहीं है और वो तलाक लेकर रहेंगे. हालंकि छोटे भाई तेजस्‍वी यादव के बारे में उनका कहना था कि भाई से कोई विवाद नहीं है और वो तेजस्वी को आज ही मुख्‍यमंत्री घोषित करते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

छोटे भाई तेजस्वी यादव के घर मां से हुई मुलाकात के बाद तेज प्रताप ने कहा:

8 तारीख को तलाक के मामले की अगली सुनवाई है और मां ने कहा है कि वह मेरे साथ हैं. ऐश्वर्या और उसके परिवार से मेरा कोई संबंध नहीं है और हम सारे रिश्ते-नाते तोड़ चुके हैं. ऐश्वर्या के परिवार वाले CID लगाकर मेरा पता लगवा रहे हैं.
तेजप्रताप यादव, नेता, आरजेडी

पत्‍नी एश्‍वर्या राय से तलाके के मुद्दे पर तेजप्रताप परिवार से नाराज होकर घर से अलग रह रहे हैं. तेजप्रताप चाहते हैं कि परिवार के लोग तलाक के मामले में उनका साथ दें.

12 मई, 2018 को पटना में हुई शादी के छह महीने बाद ही तेजप्रताप ने पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक के लिए आवेदन कर दिया था. उनका कहना था कि वह अपनी पत्नी के साथ घुट-घुट कर नहीं रह सकते.

खास बात यह है कि तेजस्वी यादव इस वक्त पटना में नहीं दिल्ली में हैं. ऐश्वर्या राय से तलाक की अर्जी के बाद तेजप्रताप ने राबड़ी देवी के घर 10 सर्कुलर रोड जाना बंद कर दिया है और वह अपने नए सरकारी बंगले में रहते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राबड़ी बोलीं कि वो सभी बच्‍चों के साथ

मुलाकात के बाद भावुक राबड़ी देवी ने कहा कि

मां तो मां होती है. मां सभी बाल-बच्‍चों के साथ है
राबड़ी देवी, नेता, नेता आरजेडी

हालांकि एश्‍वर्या को नववर्ष की बधाई देने के सवाल को वे टालतीं नजर आईं.
राबड़ी ने लोगों को नए साल की बधाई देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी की बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील की.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×