राजस्थान (Rajasthan) में कुछ लोगों द्वारा एक व्यक्ति को अगवा कर लिया गया फिर उसकी पिटाई कर, भीषण गर्मी और तपती धूप में रखे गर्म पत्थर पर लेटा कर टॉर्चर करने का मामला सामने आया है.
राजस्थान के बारां में शादी के 2 साल बाद भी लड़की को ससुराल न भेज कर कहीं और शादी करवाने की वजह से नाराज ससुराल वालों ने लड़की के पिता को अगवा किया फिर नीम के पेड़ से बांधकर मारपीट की और तपती दोपहरी में गर्म पत्थर पर लेटा कर शारीरिक शोषण किया.
बारां के एसपी कल्याण मल मीना ने बताया कि 17 मई की रात बकनपुरा निवासी चतुर्भुज सहरिया का गांव गरडा से कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया था. अपहरण की सूचना पर भंवरगढ़ थाना अधिकारी दलपत सिंह को छानबीन में पता चला कि छह-सात व्यक्तियों ने अपहरण कर लड़की के पिता को मध्य प्रदेश ले जाया गया. इसके बाद स्पेशल टीम गठित की गई और लड़की के पिता को सकुशल मध्यप्रदेश के श्योपुर से छुड़ा लिया गया.
पुलिस ने बताया कि मामले में भंवरगढ़ थाना पुलिस ने लड़की के पहले पति, ससुर, जेठ समेत 6 आरोपियों को सोमवार को मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में थाना बड़ौदा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार को उन्हें कोर्ट में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है.
शादी के बाद लड़का पसंद नहीं आया तो घरवालों ने दूसरी शादी करा दी
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में लड़की के पिता ने बताया कि, 2 साल पहले उसने अपनी बेटी सावित्री की शादी प्यारी पूरा गांव निवासी पूरण सहरिया के बेटे पप्पू सहरिया से करवाई थी. लेकिन बेटी को लड़का पसंद नहीं आने पर वह ससुराल नहीं गई. इसलिए पिता ने सालभर पहले अपनी बेटी की इच्छा पर गणेशपुरा गांव निवासी पवन सहरिया के साथ उसका विवाह करावा दिया. तब से उसकी बेटी वहीं पर है.
लड़की के पिता ने बताया कि घटना उस रात की है जब वह गरडा गांव में एक खेत की रखवाली कर रहा था. तब देर रात को दो लोग बाइक पर आए और उसे उठा कर अपने गांव मध्यप्रदेश ले गए.
पीड़ित ने बताया कि, गांव ले जाकर उसे बंधक बना लिया गया और दोनों हाथ बांधकर एक नीम के पेड़ से लटका दिया और मारपीट करते रहे. सभी छह आरोपियों ने पीड़ित से उसकी बेटी के बारे में पूछते रहे और पीटते रहे. साथ ही उसे तपती धूप में में पत्थर की पट्टी पर लेटा कर टॉर्चर किया गया.
फिलहाल आरोपियों को कोर्ट द्वारा सजा मिल चुकी है और छह आरोपी जेल में हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)