ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, B.Ed. अभ्यर्थी नहीं बन सकेंगे प्राइमरी टीचर

Bihar Teacher Recruitment: प्राइमरी कक्षा 1 से 5 तक में सिर्फ डीएलएड अभ्यर्थियों का ही रिजल्ट जारी होगा.

Published
राज्य
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार शिक्षक भर्ती (Bihar Teacher Recruitment) में शामिल हुए बीएड कैंडिडेट्स को बड़ा झटका लगा है. मंगलवार, 12 सितंबर को BPSC और शिक्षा विभाग की संयुक्त बैठक में आयोग ने प्राइमरी क्लासेज (1-5 क्लास) के लिए बीएड अभ्यार्थियों के रिजल्ट नहीं जारी करने का फैसला लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

BPSC ने फैसले में क्या कहा?

12 सितंबर को शिक्षा विभाग और BPSC की संयुक्त बैठक हुई थी. इस बैठक में आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने संयुक्त रूप से फैसला लिया कि BPSC द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा में बीएड पास अभ्यर्थी को फिलहाल प्राइमरी टीचर की बहाली में शामिल नहीं किया जाएगा. प्राइमरी कक्षा 1 से 5 तक में सिर्फ डीएलएड (D.El.Ed.) अभ्यर्थियों का ही रिजल्ट जारी होगा.

बिहार में 1.70 लाख पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति के लिए BPSC की तरफ से भर्ती निकाली गई थी. 24 से 26 अगस्त तक शिक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन हुआ था.

शिक्षा विभाग और आयोग के इस फैसले से 3.90 लाख बीएड अभ्यर्थियों के रिजल्ट पर रोक लग गई है. आयोग के इस फैसले के बाद बीएड पास अभ्यर्थी प्राइमरी टीचर नहीं बन सकेंगे. इसके साथ ही BPSC और शिक्षा विभाग ने D.El.Ed. रिजल्ट को लेकर भी फैसला लिया है.

0

14 सितंबर को आएगा D.El.Ed. का रिजल्ट

बिहार बोर्ड के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि D.El.Ed. का रिजल्ट 14 सितंबर को जारी किया जाएगा. बिहार बोर्ड ही इस रिजल्ट को जारी करेगा. बैठक में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने यह भी जानकारी दी है कि 14 सितंबर तक चलने वाले STET परीक्षा का भी रिजल्ट एक सप्ताह के भीतर जारी कर दिया जाएगा.

आयोग और शिक्षा विभाग ने संयुक्त रूप से फैसला लिया है कि 1.70 लाख शिक्षकों के रिक्त पदों पर आयोजित की गई शिक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम D.El.Ed. परीक्षा के रिजल्ट और STET परीक्षा के रिजल्ट के बाद जारी किया जाएगा.

अक्टूबर में होगी दूसरे फेज की शिक्षक बहाली परीक्षा

वहीं 12 सितंबर को हुए इस बैठक में शिक्षा विभाग और बिहार लोक सेवा आयोग ने दूसरे फेज की शिक्षक बहाली को लेकर भी फैसला लिया. दूसरे फेज की शिक्षक बहाली प्रक्रिया अक्टूबर के महीने से शुरू होगी. इस परीक्षा का आयोजन प्राइमरी से लेकर प्लस 2 तक के लिए किया जाएगा. इस बार माध्यमिक में 6 से 8 क्लास के लिए बड़े पैमाने पर बहाली निकलने की संभावना जताई गई है.

(इनपुट: महीप राज)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×