BJP उपाध्यक्ष रेणु देवी के भाई की गुंडागर्दी CCTV में कैद
बिहार के पश्चिमी चंपाारण जिला मुख्यालय बेतिया में भारतीय जनता पार्टी की उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री रेणु देवी के भाई पर एक मेडिकल स्टोर के दुकानदार के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस के मुताबिक, आरोप है कि बुधवार को बेतिया के अनारकली मेडिको में रेणु देवी के भाई पिनू ने दुकान के कर्मचारी विकास कुमार की जमकर पिटाई कर दी. आरोप है कि पिनू दुकान में कुछ दवा लेने गए थे, लेकिन दवा नहीं होने की बात पर वह भड़क गए और कर्मचारी की जमकर पिटाई की और फिर पकड़कर उसे ले गए. इसके बाद उसे पावर हाउस स्थित अपने आवास पर ले जाकर फिर से पिटाई की.
दवा दुकान में हुई मारपीट की घटना का सीसीटीवी में कैद हो गई. इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.
पश्चिम चंपाारण के पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने गुरुवार को बताया कि पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि जिस फॉर्च्यूनर गाड़ी से दवा दुकान के कर्मचारी को लेकर जाया गया था, उसे जब्त कर लिया गया है. इधर, पूर्व मंत्री रेणु देवी ने सफाई देते हुए कहा, "मुझे भाई से कोई लेना-देना नहीं है और पुलिस इस मामले में करवाई करने के लिए स्वतंत्र है. जो जैसा करेगा, वैसा भरेगा."
बिहार का वित्तीय प्रबंधन देश में सबसे बेहतर : सुशील मोदी
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने गुरुवार को पटना में कहा कि वित्तीय प्रबंधन की कुशलता की वजह से राजकोषीय प्रदर्शन इंडेक्स में बिहार पहले स्थान पर है. उन्होंने यहां मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि देश के प्रमुख उद्योग संगठन सीआईआई की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, राजकोषीय प्रदर्शन इंडेक्स में बिहार पहले स्थान पर है. उन्होंने बताया, "सीआईआई ने इस रिपोर्ट में राजकोषीय अनुशासन के पैमाने पर राज्यों के प्रदर्शन का आकलन करने के लिए वर्ष 2004-05 से लेकर 2016-17 की अवधि में 'नॉन स्पेशल कैटेगरी' में शामिल 18 राज्यों का राजकोषीय प्रदर्शन इंडेक्स तैयार किया है."
यह इंडेक्स चार मानकों- राजस्व व पूंजी व्यय इंडेक्स, राज्य के अपने टैक्स की प्राप्तियों का इंडेक्स, राजकोषीय और राजस्व घाटे को दर्शाने वाले डेफिसिट प्रूडेंस इंडेक्स और कर्ज इंडेक्स के आधार पर तैयार किया गया है. इसमें मध्य प्रदेश दूसरे और छत्तीसगढ़ तीसरे स्थान पर है.
उन्होंने कहा कि 100 अंकों वाले इस इंडेक्स में बिहार का स्कोर सर्वाधिक 66़5 है, जबकि पश्चिम बंगाल का सबसे कम 23़3 है. राजकोषीय प्रदर्शन इंडेक्स में बिहार ने गुजरात, महाराष्ट्र और हरियाणा जैसे संपन्न राज्यों को जहां पीछे छोड़ दिया है, वहीं सबसे खराब प्रदर्शन पश्चिम बंगाल, पंजाब और केरल का है. बिहार के वित्तमंत्री मोदी ने वित्त विभाग के सभी अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा है कि उनके प्रयास व कुशलता से ही बिहार यह उपलब्धि हासिल करने में सफल हुआ है.
पुलिस और CRPF के जॉइंट ऑपरेशन में 3 नक्सली गिरफ्तार
बिहार के नक्सल प्रभावित गया जिले के डोभी थाना क्षेत्र से पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कोबरा बटालियन ने छापेमारी कर गुरुवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के स्पेशल एरिया कमेटी के सदस्य रूपेश कुमार सिंह सहित तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से बड़ी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद किए हैं.
शेरघाटी के सहायक पुलिस अधीक्षक रवीश कुमार ने गुरुवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस और कोबरा बटालियन ने जी़ टी़ रोड से एक कार की तलाशी के दौरान कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के स्पेशल एरिया कमेटी के सदस्य रूपेश कुमार सिंह सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि कार से बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 32 जिलेटिन की छड़ें और नक्सली साहित्य बरामद की गई है.
उन्होंने बताया कि रूपेश के अलावे गिरफ्तार लोगों की पहचान रामगढ़ के मिथिलेश सिंह और कार चालक मोहम्मद कलाम के रूप में की गई है. ये सभी लोग झारखंड के हजारीबाग से कार द्वारा गया के छकरबंधा जा रहे थे, जहां इन विस्फोटकों को रखा जाना था. कार को भी जब्त कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि नक्सली पत्रिका 'लाल चिंगारी' का संपादन रूपेश ही करता था. पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है.
कटिहार में बैंक के कैशवैन से 50 लाख रुपये की लूट
बिहार के कटिहार जिले के कदवा थाना क्षेत्र में गुरुवार को बदमाश एक बैंक के कैशवैन से 50 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. कैशवैन एक एटीएम में पैसा डालने के लिए रुका था. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कटिहार की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा से नगदी लेकर कैशवैन पर सवार होकर बैंक कर्मचारी और निजी एजेंसी के लोग सभी एटीएम में नोट डालने के लिए निकले थे.
सोनौली पेट्रोल पंप के नजदीक स्टेट बैंक के एटीएम में पैसा डालने के लिए कैश वाहन रुका ही था कि अज्ञात बदमाशों ने चालक और गार्ड को हथियार के बल पर कब्जे में कर 50 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए. चश्मदीदों के मुताबिक, बदमाशों की संख्या सात से आठ बताई जाती है, जो चार बाइक पर सवार थे.
घटना के बाद कटिहार के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर छानबीन की. उन्होंने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है और जिले के विभिन्न सड़कों पर वाहन तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है. कैशवैन पर सवार लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.
जीजा ने दुष्कर्म के बाद साली को जिंदा जलाया
बिहार के भागलपुर जिले के शिवनारायणपुर सहायक थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है. यहां एक गांव में एक शख्स ने 21 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और विरोध करने पर उसके शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दी, जिसमें झुलसकर उसकी मौत हो गई. मृतका रिश्ते में आरोपी की साली लगती थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक, किशोरी दो दिन पहले अपने परिजनों के साथ आरोपी के घर बुद्घचक थाना क्षेत्र के गोघट गांव में एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने गई थी. बुधवार को जब किशोरी अपने गांव लौटी तो उसके जीजा का भाई पप्पू साहनी भी साथ आया था. इस बीच, किशोरी के परिजन खेती-बाड़ी के काम से घर से बाहर चले गए. आरोप है कि घर में किशोरी को अकेली देख उसके जीजा ने उसके साथ दुष्कर्म किया और लड़की ने जब इसकी जानकारी सबको देने की धमकी दी, तो उसने लड़की के शरीर पर केरोसिन छिड़क कर आग लगा दी.
इस बीच, लड़की की चीख-पुकार सुनकर और धुआं उठता देख आसपास के ग्रामीण दौड़कर आए और आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया और इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई. किशोरी को गंभीर स्थिति में मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान गुरुवार की सुबह उसकी मौत हो गई.
बिहार में सूखे की आशंका, सरकार ने शुरू की तैयारी
बिहार में मई तक सामान्य तौर पर 51.0 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी परंतु अब तक महज 32.9 मिलीमीटर बारिश हुई है. ऐसे में राज्य में सूखे की आशंका को लेकर उससे निपटने के लिए सरकार ने कमर कस ली है. जलस्रोतों का जहां जीर्णोद्धार कराने के फैसले किए गए हैं, वहीं चापाकलों की मरम्मत के भी काम शुरू कर दिए गए हैं. आपदा प्रबंधन विभाग का मानना है कि बिहार में सूखा और बाढ़ करीब-करीब प्रत्येक साल की समस्या है. ऐसे में आपदा प्रबंधन विभाग इन समस्याओं से निपटने के लिए तैयार रहता है. आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में खराब पड़े 30 से 35 हजार चापाकलों की मरम्मत जल्द से जल्द करा कर इन्हें चालू करने के साथ-साथ सभी जलाशयों का उचित प्रबंधन करने का निर्देश दिया गया है.
सरकार ने मनरेगा योजना से राज्य के सभी पंचायतों में सार्वजनिक भूमि पर स्थित तालाब, आहर, पाइन और चेक डैम का जीर्णोद्धार कराने का फैसला किया है. इसके साथ ही जल संरक्षण के लिए ग्रामीण सड़कों के किनारे वृक्षारोपण भी कराया जाएगा. जीर्णोद्धार की जिम्मेवारी ग्रामीण विकास विभाग को सौंपी गई है.
सूखे की स्थिति को देखते हुए पशु संसाधन विभाग और कृषि विभाग ने भी तैयारी शुरू कर दी है. सूखे के दौरान पशुओं को पानी की किल्लत नहीं हो इसके लिए अभी 149 'कैटल ट्रफ ' बनाया गया है. कृषि विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 25 सूखाग्रस्त जिलों में अब तक 14़ 31 लाख से ज्यादा किसानों को किसान बिहार फसल सहायता योजना और कृषि इनपुट सब्सिडी से लाभ दिया गया है. पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कृषि विभाग, जल संसाधन विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, ऊर्जा विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग से संभावित सूखे की स्थिति से निपटने के लिए तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक की थी.
(इनपुट : IANS)
ये भी पढ़ें - Qलखनऊ:BJP MLA की सदस्यता रद्द ,भ्रष्ट कर्मियों पर ऊर्जा मंत्री सख्त
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)