ADVERTISEMENTREMOVE AD

"खून की उल्टियां, आंखों की गई रोशनी": हरियाणा में कथित जहरीली शराब से 6 की मौत का दावा

हरियाणा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Published
राज्य
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हरियाणा (Haryana) के यमुनानगर जिले में कथित जहरीली शराब पीने से संदिग्ध अवस्था में छह लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से बीमार है. हालांकि, एक परिजन ने दावा किया कि, कुल सात लोगों की अब तक शराब पीने से मौत हुई है. पुलिस ने कहा है कि IPC की विभिन्न धाराओं में FIR दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है मामला?

यमुनानगर के गांव मंडेबरी में बुधवार (8 नवंबर) दोपहर एक के बाद एक कुल छह लोगों की मौत हो गई. ग्रामीणों के अनुसार, सभी के मौत की वजह गांव में बिकने वाली शराब है.

ग्रामिणों ने कहा कि इन लोगो ने गांव से ही शराब ली थी और शराब पीने के बाद कुछ को खून की उल्टी आनी शुरू हो गई और कुछ की आंखों की रौशनी चली गई, जिसके बाद आनन-फानन में चार लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जिसमें एक की मौत रास्ते में ही हो गई और दूसरे की अस्पताल पहुंचने पर मृत्यु हो गई.

हरियाणा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, परिजनों ने चार मृतकों का अंतिम संस्कार भी कर दिया. हालांकि, मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है.

हरियाणा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
मृतकों में रविंद्र कुमार, सुरेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, विशाल, सरवन और मेहर चंद हैं, जबकि प्रिंस की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है. प्रिंस और विशाल दोनों आपस में चचेरे भाई थे.

परिजनों ने क्या कहा?

मृतक के परिजन राकेश कुमार ने कहा, "छह लोगों की मौत हुई है. सबने शराब पी रखी थी. उन्हें उल्टियां आनी शुरू हुई तो अस्पताल ले गये, जहां सबकी मौत हो गई."

हरियाणा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

मृतक के परिजन राकेश कुमार

(फोटो: स्क्रीनशॉट फ्रॉम वीडियो)

ग्रामीण प्रभुराम ने कहा, "सबकी दारू पीने से मौत हुई है. दो अभी भी अस्पताल में हैं. कुछ की पहले और कुछ ही थोड़ी देर बाद मौत हुई."

हरियाणा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ग्रामीण प्रभुराम

(फोटो: स्क्रीनशॉट फ्रॉम वीडियो)

पुरुषोत्तम लाल ने कहा, "मेरे लड़का प्रिंस और भतीजा विशाल ने परसों रात शराब पी थी, जिसके वजह से कल इनकी तबीयत खराब हुई थी. दोनों भर्ती कराया गया, विशाल की तबीयत ज्यादा खराब हुई और उसकी मौत हो गई, कुल सात लोगों की मौत हुई है, इसमें से 6 लोग गांव के हैं. प्रिंस का इलाज जारी है.

हरियाणा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुरुषोत्तम लाल

(फोटो: स्क्रीनशॉट फ्रॉम वीडियो)

पुलिस ने क्या कहा?

SP गंगा राम पूनिया ने बताया, "हमें दोपहर में गाबा अस्पताल से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति की शराब पीने से मौत हो गई है. सूचना मिलने के बाद टीम वहां पहुंची और संबंधित डॉक्टर और परिजनों से बात की. इस मामले में कुछ आरोपियों की पहचान कर ली गई है और कुछ को हिरासत में ले लिया गया है."

हरियाणा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

SP गंगा राम पूनिया

(फोटो: स्क्रीनशॉट फ्रॉम वीडियो)

हिरासत में लिये गये लोगों से पूछताछ की जा रही है. मिली जानकारी के मुताबिक एक शख्स की अस्पताल में मौत हो गई है और दो लोग अस्पताल में भर्ती हैं. इसके अलावा पांच लोग संदिग्ध हैं. इस मामले को लेकर हमने कई जगहों पर छापेमारी की है और हमें कई अहम सबूत भी मिले हैं.
गंगा राम पूनिया, SP, यमुनानगर
हरियाणा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

अस्पताल पहुंची पुलिस

(फोटो: स्क्रीनशॉट फ्रॉम वीडियो)

किन धाराओं में दर्ज हुई FIR?

SP पूनिया ने कहा, " प्रथम दृष्टया शराब पीने की वजह से संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई है. इस सूचना पर टीम वहां पहुंची थी और चिकित्सकों और परिजनों से बात हुई. मामले को संदिग्ध मानते हुए परिजनों में बीमार व्यक्ति प्रिंस के बयान के आधार पर IPC की धारा 302, 328, 120 (बी) और आबकारी एक्ट की धारा 72 (ए) की तहत मामला दर्ज कर लिया है."

हरियाणा पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस अधिकारी

(फोटो: स्क्रीनशॉट फ्रॉम वीडियो)

उन्होंने आगे कहा, "एक की अस्पताल में मौत हुई, दो बीमार भर्ती हैं. कुछ लोगों बता रहे हैं कि गांव में भी पांच लोगों की मौत हुई है. हालांकि, उनकी संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई है. लेकिन इनके मौत की सूचना पुलिस को नहीं दी गई और न ही पोस्टमार्टम करवाया गया था. फिर भी संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई है तो हम इस मामले के साथ जोड़कर जांच कर रहे हैं."

(इनपुट-परवेज खान)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×