ADVERTISEMENTREMOVE AD

MP संघमित्रा को युवक ने बताया अपनी पत्नी, स्वामी प्रसाद सहित 5 पर धोखाधड़ी का केस-नोटिस जारी

MP-MLA कोर्ट ने स्वामी प्रसाद मौर्या और संघमित्रा मौर्या समेत 5 को नोटिस जारी कर 6 जनवरी 2024 को तलब किया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी और बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्य को एक शख्स ने अपनी पत्नी बताया है. व्यक्ति कोर्ट में कागज के साथ पहुंचा और उसने बीजेपी सांसद को अपनी पत्नी होने का दावा किया. इसके बाद लखनऊ की MP-MLA कोर्ट ने स्वामी प्रसाद मौर्या और संघमित्रा मौर्या समेत 5 को नोटिस जारी कर सभी को 6 जनवरी 2024 को तलब किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है मामला?

लखनऊ MP-MLA कोर्ट में उक्त व्यक्ति द्वारा पूर्व में की गई अपील पर परिवाद दाखिल किया गया था, उसी में यह नोटिस ACJM द्वारा जारी हुआ है. ये मामला धोखाधड़ी, मारपीट और धमकाने का है.

लखनऊ निवासी दीपक कुमार स्वर्णकार ने संघमित्रा मौर्य, स्वामी प्रसाद मौर्य, नीरज तिवारी, सूर्य प्रकाश शुक्ला उर्फ चिंटू शुक्ला और रितिका सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी, मारपीट और धमकाने का आरोप लगाते हुए परिवाद दाखिल किया था, उसमें कोर्ट ने सारे आरोपियों को तलब किया है.

दीपक कुमार ने संघमित्रा पर आईपीसी की धारा 420, 494, जबकि स्वामी प्रसाद मौर्य, नीरज तिवारी, सूर्य प्रकाश शुक्ला और रितिका सिंह पर आईपीसी की धारा 323, 504, 506 और 120बी के तहत मामला दर्ज करने का आवेदन किया है.

दीपक कुमार स्वर्णकार ने जो अर्जी दी थी, उसमे उनका दावा है कि लोकसभा चुनाव के पूर्व 2019 में ही उनकी शादी संघमित्रा मौर्य से हुई थी. दीपक कुमार ने कोर्ट में दिए अपने अर्जी में यह भी बताया है कि संघमित्रा मौर्या ने चुनाव आयोग में जो हलफनामा दिया है उसमें खुद को उन्होंने अविवाहित दिखाया है.

संघमित्रा मौर्या पर धोखाधड़ी का आरोप के बाद साक्ष्य के तौर पर दीपक कुमार स्वर्णकार ने अदालत को हलफनामें की प्रमाणित प्रति भी पेश किया है, जिनमें संघमित्रा मौर्या ने चुनाव के दौरान दिये जाने वाले शपथ पत्र में अपने आप को अविवाहित दिखाया था.

हालांकि, इस पूरे मामले में अब तक समाजवादी पार्टी के MLC स्वामी प्रसाद मौर्या और बीजेपी सांसद संघमित्रा मौर्या का कोई भी बयान या सफाई सामने नहीं आई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×