ADVERTISEMENTREMOVE AD

Uttarakhand: चंपावत में गिरी स्कूल के टॉयलेट की छत, 1 छात्र की मौत-3 घायल

School Toilet Roof Collapses: हादसा मोनकांडा प्राइमरी स्कूल में हुआ, जहां तीसरी क्लास के छात्र की मौत हुई है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तराखंड (Uttarakhand) के चंपावत (Champawat) में एक प्राइमरी स्कूल के जर्जर हो चुके शौचालय की छत भर-भराकर गिर गई. हादसे में तीसरी क्लास के एक छात्र की मौत हो गई. वहीं तीन अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं. मामला पाटी ब्लॉक के मोन कांडा राजकीय प्राथमिक विद्यालय का है. इस हादसे के बाद से स्कूल में हड़कंप मच गया. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

खेलकूद के दौरान हादसा

बताया जा रहा है कि खेलकूद के दौरान कुछ छात्र जर्जर शौचालय की छत पर चढ़ गए थे. इसी दौरान छत अचानक गिर पड़ी. जिसमें तीसरी क्लास के छात्र चंदन (8) की मौत हो गई. वहीं तीन छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इस घटना के बाद से स्कूल प्रशासन और शिक्षा विभाग पर सवाल उठ रहे हैं.

हादसे के बाद से अभिभावकों में गुस्सा

इस हादसे के बाद से अभिभावकों में काफी आक्रोश है. घटना की सूचना पर बच्चों के माता-पिता आनन-फानन में स्कूल पहुंचे. अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. इसके साथ ही दोषी लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है.

इनपुट- मधुसूदन जोशी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×