सोशल मीडिया पर अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट (Anant Ambani-Radhika Merchant) की शादी से जुड़े कई तरह के भ्रामक दावे वायरल किए गए. शहीद कैप्टन अंशुमन सिंह (Caption Anshuman Singh) की पत्नी को लेकर भी फेक दावे सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. इसके साथ ही सोनिया गांधी की AI से बनाई गई तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल की गई है.
एक नजर में जानिए इस हफ्ते सोशल मीडिया पर वायरल हुए भ्रामक दावों का सच.
अंबानी की वेडिंग में सलमान-ऐश्वर्या को एक साथ दिखाती यह फोटो एडिटेड है ?
बॉलीवुड एक्टर ऐश्वर्या राय बच्चन और अपनी बहन अर्पिता खान के साथ एक्टर सलमान खान की फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर हो रही है. इस फोटो में, ऐश्वर्या राय ने सलमान खान का हाथ पकड़ा हुआ है.
फोटो शेयर करने वालों ने दावा किया है कि सलमान और ऐश्वर्या, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में साथ में शामिल हुए.
तस्वीर को एडिट कर ये झूठा दावा किया जा रहा है कि सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन ने अंबानी वेडिंग में साथ में शिरकत की.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें
मेरठ में इन साधुओं को मुसलमान बताकर वायरल हो रहा दावा गलत
सोशल मीडिया पर साधुओं का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तीन साधु जमीन पर बैठे हैं और उनसे कुछ लोग पूछताछ कर रहे हैं. वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह तीनों साधुओं के भेष में मुस्लमान हैं और इनपर बच्चा चोरी करने का आरोप भी लगा है.
यह दावा सही नहीं है. वीडियो में दिखाई दे रहे तीनों शख्स साधु ही है. मेरठ पुलिस सुदर्शन न्यूज के आधिकारिक हैंडल और उनके पत्रकारों की X (पूर्व में ट्विटर) पर उनके दावों का खंडन कर चुकी हैं.
पूरी खबर यहां पढ़ें.
सोनिया गांधी की यह तस्वीर AI से बनाई गई है ?
सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की बताकर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें सोनिया गांधी के हाथ में सिगरेट देखी जा सकती है. इस फोटो को सोनिया गांधी की 1960 के समय की तस्वीर बताकर शेयर किया जा रहा है.
यह दावा सही नहीं है. यह तस्वीर सोनिया गांधी की नहीं है. इंटरनेट से उठाई गई एक फोटो को AI की मदद से बदलकर यह तस्वीर बनाई गई है.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें.
इस वायरल वीडियो में शहीद अंशुमन सिंह की पत्नी हैं ?
सोशल मीडिया पर एक महिला की दो तस्वीरें वायरल हैं, एक तस्वीर में महिला पीले रंग की तो दूसरी तस्वीर में नीले रंग की साड़ी पहने दिख रही है.
वीडियो शेयर करने वालों का दावा है कि ये महिला शहीद कैप्टन अंशुमन सिंह की पत्नी स्मृति हैं. फोटो के साथ शेयर हो रहा कैप्शन है ''एक मां ने अपना बेटा देश के लिए शहीद कर दिया और शहीद हुए जवान की पत्नी एक करोड़ और शौर्य चक्र लेकर इंस्टाग्राम पर खूबसूरती बिखरे रही है."
वायरल तस्वीर में दिख रही महिला मॉडल रेश्मा सैबेस्टियन हैं, स्मृति सिंह नहीं. जर्मनी की मॉडल रेश्मा सैबेस्टियन की तस्वीरों को शहीद अंशुमन सिंह की पत्नी स्मृति का बताकर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें.
केरल में सड़क उखड़ने का वीडियो BJP शासित राज्यों का बताकर वायरल
सोशल मीडिया पर सड़क के बीच में पानी की पाइपलाइन फटने के बाद सड़क टूटने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. 12'वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि गुजरात (Gujarat) की सड़क और यह गुजरात मॉडल का एक नमूना है. इसके साथ ही इसे अन्य पोस्ट्स में अलग-अलग बीजेपी शासित राज्यों का बताकर भी शेयर किया जा रहा है.
यह दावा सच नहीं है. यह वीडियो गुजरात या किसी अन्य बीजेपी शासित राज्य का नहीं है बल्कि यह वीडियो केरल के कोझिकोड का है.
पूरी पड़ताल यहां पढ़ें
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)