जांच एजेंसी NIA और इनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) ने अतिवादी इस्लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के 93 ठिकानों पर 22 सितंबर को छापेमारी की. इस दौरान संगठन के तकरीबन 100 सदस्यों को गिरफ्तार भी किया गया था. कार्रवाई के अगले ही दिन केरल के कन्नूर, कोझिकोड, कोच्चि, कोल्लम और वायनाड में हिंसा भड़की और तकरीबन 500 लोगों की गिरफ्तारी हुई. इन सबके बीच बीजेपी नेता कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) ने दावा किया कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा केरल से गुजरने वाली थी, लेकिन PFI के समर्थन में रोक दी गई.
हालांकि, कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का रुकना और PFI के प्रदर्शनों का आपस में कोई संबंध नहीं है. भारत जोड़ो यात्रा का हर हफ्ते पहले से तय ऑफ होता है. उस दिन यात्रा को विराम दिया जाता है. इसी क्रम में 23 सितंबर को यात्रा नहीं निकाली गई, तो उसे कपिल मिश्रा समेत कई यूजर्स ने PFI के प्रदर्शन से जोड़ दिया.
दावा
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा और विश्व हिंदू परिषद की नेता प्राची साध्वी ने यही दावा करते हुए कांग्रेस और PFI पर निशाना साधा.
पड़ताल में हमने क्या पाया ?
कांग्रेस पार्टी का ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट देखने पर हमें पता चला कि 23 सितंबर को 'रेस्ट डे' तय किया गया था. यानी इस दिन भारत जोड़ो यात्रा का अवकाश था.
हमें 20 सितंबर 2022 का लाइव वीडियो भी मिला. इस वीडियो के टाइटल से पता चलता है कि कांग्रेस नेता जय राम रमेशा केरल पहुंची भारत जोड़ो यात्रा के बारे में ब्रीफ कर रहे हैं.
23 सितंबर रेस्ट डे है. हम सामान्यत: सात दिन चलते हैं और फिर एक दिन आराम करते हैं. 23 तारीख रेस्ट डे है. 29 को केरल में आखिरी दिन होगा. भारत जोड़ो यात्रा केरल में 18 दिन पूरे कर चुकी है.जयराम रमेश, कांग्रेस नेता
कांग्रेस का 20 सितंबर का एक और ट्वीट हमें मिला, जिसमें बताया गया है कि 23 सितंबर रेस्ट डे है.
यानी PFI के ठिकानों पर हुई छापेमारी से पहले ही तय हो चुका था कि 23 सितंबर कांग्रेस की भारत जोड़ो योत्रा का रेस्ट डे होगा. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भी कपिल मिश्रा के ट्वीट का जवाब देते हुए दावे को खारिज किया है. उन्होंने ये भी कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का हर हफ्ते में एक बार ब्रेक होता है. और पिछला ब्रेक 15 सितंबर 2022 को हुआ था.
कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से हुए ट्वीट में देखा जा सकता है कि 15 सितंबर को रेस्ट डे होने के बारे में बताया गया है.
साफ है, सोशल मीडिया पर किया जा रहा ये दावा गलत है कि PFI के समर्थन में कांग्रेस ने 23 सितंबर को भारत जोड़ो यात्रा रोक दी थी.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)