ADVERTISEMENTREMOVE AD

PFI के खिलाफ कई राज्यों में फिर एनआईए ने मारा छापा, 100 से अधिक हिरासत में

PFI के खिलाफ NIA की छापेमारी कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली, असम, यूपी, तेलंगाना और गुजरात में जारी है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के खिलाफ मंगलवार की सुबह से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की कार्रवाई जारी है, एक बार फिर एनआईए ने कई राज्यों में पीएफआई से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की. कई पीएफआई नेताओं को हिरासत में भी लिया गया है.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, यह छापेमारी कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली, असम, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना में जारी है. इसके अलावा गुजरात में भी छापेमारी की गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कर्नाटक में 70 से ज्यादा पीएफआई नेता हिरासत में

कर्नाटक में पुलिस ने पीएफआई के जिला अध्यक्ष अब्दुल करीम और SDPI सचिव शेख मकसूद को हिरासत में लिया है. एएनआई के अनुसार, राज्य में लगभग 75 पीएफआई और एसडीपीआई के सदस्यों को हिरासत में लिया गया है.

दिल्ली में 30 सदस्य हिरासत में

पीटीआई ने पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया कि, पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर कार्रवाई के सिलसिले में दिल्ली में 30 लोगों को हिरासत में लिया गया है. शाहीन बाग, जामिया समेत कई इलाकों में छापेमारी की गई है. जामिया यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्रों को सर्कुलर जारी किया है. 19 सितंबर से 17 नवंबर तक धारा 144 लागू रहेगी.

मध्य प्रदेश से 21 हिरासत में लिए गए

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पीटीआई से कहा कि, पुलिस ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के 21 सदस्यों को हिरासत में लिया है.

असम में 25 लोग हिरासत में

एक आधिकारिक जानकारी के अनुसार, असम में कार्रवाई के बाद पीएफआई से संबंधित 25 लोगों को हिरासत में लिया गया है. यहां सुबह 5 बजे पीएफआई से संबंधित ठिकानों पर छापेमारी की गई है.

महाराष्ट्र से 40 लोग हिरासत में लिए गए

एएनआई के अनुसार, महाराष्ट्र पुलिस ने पीएफआई से जुड़े करीब 40 लोगों को अब तक औरंगाबाद, सोलापुर, अमरावती, पुणे, ठाणे और मुंबई से हिरासत में लिया गया है. इस पूरे ऑपरेशन को राज्य की स्थानीय पुलिस ने एक केंद्रीय एजेंसी के इनपुट के साथ अंजाम दिया है. हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ हो रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात में भी हुई कार्रवाई

पीटीआई के अनुसार, गुजरात पुलिस ने कम से कम 10 लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुजरात ATS ने अहमदाबाद, सूरत, नवसारी और बनासकांठा से 15 लोगों को हिरासत में लिया है.

उत्तर प्रदेश में भी जारी है छापेमारी

उत्तर प्रदेश में कार्रवाई के दौरान बुलंदशहर और मेरठ सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के सदस्यों के परिसरों पर छापेमारी की जा रही है. यहां अब तक 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×