उत्तराखंड के केदारनाथ (Kedarnath) में 18 अक्टूबर को श्रद्धालुओं को ले जा रहे हेलीकॉप्टर क्रैश की बताकर एक फोटो वायरल है. पहली नजर में ये सेना का कोई विमान लग रहा है. असल में ये फोटो 2 साल पुरानी है.
3 फरवरी, 2020 को जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में भारतीय सेना की चीता हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था. वायरल फोटो उसी क्षतिग्रस्त विमान की है. 2020 की मीडिया रिपोर्ट्स से हमें पता चला कि सेना का इस चीता विमान में हादसे के वक्त 2 पायलट थे, जो हादसे के बाद सही सलामत मिल गए थे.
दावा
सोशल मीडिया पर अलग-अलग कैप्शंस के साथ ये फोटो केदारनाथ में हुए हादसे की बताकर शेयर हो रही है. Pintu Banna Tal नाम के यूजर ने तीन अन्य तस्वीरों के साथ ये फोटो शेयर की. इनमें से एक जलते हुए एयरक्राफ्ट की फोटो की पड़ताल क्विंट की वेबकूफ टीम पहले कर चुकी है. Diljaan Chishty नाम के एक अन्य यूजर ने भी दोनों तस्वीरों को साथ शेयर किया.
पड़ताल में हमने क्या पाया ?
वायरल फोटो को गूगल लैंस के जरिए सर्च करने पर हमें हिंदुस्तान टाइम्स की 3 फरवरी, 2020 की रिपोर्ट में यही फोटो मिली. रिपोर्ट और फोटो के कैप्शन में बताया गया था कि जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में 3 फरवरी को भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. हालांकि, हेलीकॉप्टर में सवार दोनों पायलट सही सलामत थे.
आज तक पर भी हमें चीता हेलीकॉप्टर क्रैश होने की रिपोर्ट और हैलीकॉप्टर की दूसरे एंगल से ली गई फोटो मिली.
हिंदुस्तान टाइम्स और आज तक पर चीता हेलीकॉप्टर क्रैश होने की फोटो का क्रेडिट न्यूज एजेंसी PTI को दिया गया था. हमने क्विंट के पास मौजूद PTI के अर्काइव भी चेक किए.
क्विंट के पास मौजूद PTI के अर्काइव में भी हमें न्यूज एजेंसी की तरफ से 3 फरवरी 2020 को जारी की गई यही फोटो मिली. फोटो के साथ दी गई जानकारी में बताया गया था कि जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में भारतीय सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया.
केदारनाथ में क्या हुआ था ?
18 अक्टूबर को उत्तराखंड में तीर्थयात्रियों को लेकर जा रहा हेलीकॉप्टर सुबह करीब 11.40 बजे रुद्रप्रयाग में गरुड़ चट्टी के पास केदारनाथ मंदिर से उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. आर्यन एविएशन बेल-407 हेलीकॉप्टर वीटी-आरपीएन यात्रियों के साथ केदारनाथजी धाम से गुप्तकाशी के लिए रवाना हुआ, गरुड़ चट्टी के पास एक घाटी में एक तेज आवाज सुनाई दी और हेलीकॉप्टर में आग लग गई.
साफ है कि 3 फरवरी 2020 को जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में हुए भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर क्रैश की फोटो को 18 अक्टूबर 2022 को अमरनाथ में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश का बताकर शेयर किया जा रहा है.
(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)