ADVERTISEMENTREMOVE AD

Fact Check: राजस्थान के जालोर में बच्चे की पिटाई का बताकर बिहार का वीडियो वायरल

बच्चे की पिटाई का ये वीडियो बिहार के पटना का है और 2 जुलाई का है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक क्लास में बैठे बच्चों के बीच एक शख्स एक स्टूडेंट को बेरहमी से पीटते दिख रहा है. 30 सेकेंड का ये वीडियो राजस्थान (Rajasthan) में 9 साल के दलित बच्चे की मौत से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. राजस्थान में 9 साल के एक बच्चे की उसके शिक्षक ने कथित तौर पर पानी के बर्तन को छूने के लिए पीटा था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो में दिख रहा है कि शख्स पहले तो बच्चे को छड़ी से पीटता है. उसके बाद जब बच्चा उसे न पीटने के लिए कहता है तो वो उसे हाथों से पीटने लगता है.

हालांकि, हमने पाया कि ये वीडियो राजस्थान की घटना से जुड़ा नहीं है. ये वीडियो बिहार के पटना जिले के मसौरी का है, जहां कथित तौर पर एक कोचिंग सेंटर में एक शिक्षक ने एक लड़के के साथ मारपीट की थी.

0

पड़ताल में हमने क्या पाया

वीडियो को राजस्थान के जालोर में 9 साल के उस दलित बच्चे की पिटाई से हुई मौत से जोड़ा जा रहा है, जिसे कथित तौर पर पानी के बर्तन को छूने के लिए शिक्षक ने पीटा था.

(नोट: वीडियो में दिख रहे विजुअल्स विचलित कर सकते हैं.)

बच्चे की पिटाई का ये वीडियो बिहार के पटना का है और 2 जुलाई का है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

स्टोरी लिखे जाने तक जल सिंह जोरवाल टोडाभीम नाम के फेसबुक यूजर के इस पोस्ट को 88,000 से ज्यादा व्यू और 3,000 से ज्यादा शेयर किया जा चुका है.

सोशल मीडिया पर ऐसे ही और पोस्ट के आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पड़ताल में हमने क्या पाया

वीडियो वेरिफेकेशन टूल InVID का इस्तेमाल कर हमने वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटा और उनमें से कुछ पर रिवर्स इमेज सर्च किया.

सर्च रिजल्ट में हमें वायरल वीडियो का ज्यादा साफ वर्जन मिला, जिसे 6 जुलाई को पब्लिश किया गया था. हमने फिर से InVID का इस्तेमाल किया, ताकि ज्यादा सटीक रिजल्ट मिल सके.

बच्चे की पिटाई का ये वीडियो बिहार के पटना का है और 2 जुलाई का है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये वीडियो 6 जुलाई 2022 को पब्लिश किया गया था.

(फोटो: स्क्रीनशॉट/फेसबुक)

इससे हमें क्विंट की 6 जुलाई 2022 की एक रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट के मुताबिक, 2 जुलाई को बिहार के पटना के एक ट्यूशन सेंटर में एक शिक्षक ने 6 साल के बच्चे की तब तक पिटाई की थी, जब तक वो बेहोश नहीं हो गया.

पुलिस के मुताबिक छात्र के माता-पिता ने शिकायत दर्ज कराई थी और पुलिस ने शिक्षक अमरकांत कुमार को 5 जुलाई को गिरफ्तार किया था.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस मामले में आईपीसी की धारा 322 (स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना), 307 (हत्या का प्रयास), 506 (आपराधिक धमकी) के साथ-साथ जुवेनाइल जस्टिस एक्ट की धारा 75 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी. किसी बच्चे के साथ मारपीट, गाली-गलौज, या फिर उसे एक्सपोज किया जाता है या मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है, या उसे नेगलेक्ट किया जाता है, तो धारा 75 लगती है.

रिपोर्ट में ये भी बताया गया था कि लड़के को पास के हॉस्पिटल में ले जाया गया था और उसे मामूली चोटें आईं थीं.

इसके अलावा, Dainik Bhaskar के एक पत्रकार ने पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों का एक वीडियो स्टेटमेंट भी ट्वीट किया था. वीडियो में उन्होंने कहा कि छात्र ने शिक्षक को एक छात्रा से गलत तरीके से बात करते देख लिया था. इसलिए, उसकी पिटाई कर दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजस्थान के जालौर में बच्चे की पिटाई का क्या है मामला?

राजस्थान के जालोर जिले के स्कूल में 9 साल के एक बच्चे इंद्र मेघवाल की शिक्षक की पिटाई से 13 अगस्त को मौत हो गई. बच्चे के पिता का आरोप है कि टीचर ने बच्चे को केवल इसलिए मारा कि उसने पानी की मटकी में हाथ लगा दिया था. बच्चा दलित वर्ग से आता है.

घटना 20 जुलाई को सुराणा गांव के सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में हुई थी. मामले की जानकारी सामने आने पर जालौर पुलिस ने आरोपी शिक्षक छैल सिंह को हिरासत में ले लिया है. हत्या और एससी एसटी एक्ट में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बच्चे के पिता देवाराम के मुताबिक जिस मटकी में उनके बच्चे ने हाथ लगाया उससे केवल शिक्षक ही पानी पीते थे. घटना 20 जुलाई की है टीचर ने बच्चे की इतनी जबरदस्त तरीके से पिटाई कि की उसके कानों की नस फट गई. बच्चे को इलाज के लिए अहमदाबाद भी शिफ्ट किया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

मतलब साफ है, वायरल वीडियो का राजस्थान में 9 साल के दलित बच्चे की हाल में हुई मौत से संबंध नहीं है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×