ADVERTISEMENTREMOVE AD

Rajasthan के स्कूल में मटके से पानी पीने पर दलित बच्चे की टीचर ने की पिटाई, मौत

जालौर पुलिस ने आरोपी शिक्षक छैल सिंह को हिरासत में ले लिया है

Updated
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

राजस्थान (Rajasthan) के जालोर जिले के स्कूल में एक बच्चे की शिक्षक की पिटाई के बाद मौत का मामला सामने आया है. बच्चे का नाम इंद्र मेघवाल है और वह 9 साल का है. बच्चे के पिता का आरोप है कि टीचर ने बच्चे को केवल इसलिए मारा कि उसने पानी की मटकी में हाथ लगा दिया था. बच्चा दलित वर्ग से आता है. मामला जालौर के सायला पुलिस थाने इलाके के सुराणा गांव का है. ये बच्चा सरस्वती विद्या मंदिर में तीसरी क्लास में पढ़ता था. CM अशोक गहलोत ने खुद Twitter पर घटना पर दुख जताया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मामले की जानकारी सामने आने पर जालौर पुलिस ने आरोपी शिक्षक छैल सिंह को हिरासत में ले लिया है. हत्या और एससी एसटी एक्ट में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. हालांकि जालौर एसपी हर्षवर्धन अग्रवाल ने मटकी में हाथ लगाने वाली बात की पुष्टि नहीं की है. अग्रवाल ने बताया कि स्कूल में पीने के पानी के लिए टंकी लगी है, जहां नल से सब लोग पानी पीते हैं.

स्कूल में एसी वर्ग से आने वाले शिक्षकों से ने भी इस बात की पुष्टि की है. इसके बावजूद भी अभी मामले की जांच करवाई जा रही है दोषी व्यक्ति को डिटेन कर लिया गया है.

वहीं बच्चे के पिता देवाराम ने बताया कि जिस मटकी में उनके बच्चे ने हाथ लगाया उससे केवल शिक्षक ही पानी पीते थे. घटना 20 जुलाई की है टीचर ने बच्चे की इतनी जबरदस्त तरीके से पिटाई कि कि उसके कानों की नस फट गई. बच्चे को इलाज के लिए अहमदाबाद भी शिफ्ट किया गया जहां इलाज के दौरान शनिवार सवेरे उसकी मौत हो गई. मामले में राजस्थान शिक्षा विभाग ने भी एक जांच कमेटी का गठन किया है, वहीं स्कूल की तरफ से भी इस मामले में एक जांच कमेटी का गठन कर मामले की जांच की जा रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×