ADVERTISEMENTREMOVE AD

ताजिकिस्तान नहीं, तुर्की का है भूकंप से हुई तबाही दिखाता ये वीडियो

ताजिकिस्तान में 23 फरवरी को भूकंप आया था, जबकि ये वीडियो 8 फरवरी से इंटरनेट पर मौजूद है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चलती गाड़ी के अंदर से बनाया गया एक वीडियो ताजिकिस्तान (Tajikistan) भूकंप से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. वीडियो में कई गिरी हुई इमारतेें दिख रही हैं. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो देश में आए हालिया भूकंप (Earthquake) से हुई तबाही को दिखाता है.

बता दें कि ताजिकिस्तान में 23 फरवरी को 6.8 तीव्रता का भूकंप आया.

ताजिकिस्तान में 23 फरवरी को भूकंप आया था, जबकि ये वीडियो 8 फरवरी से इंटरनेट पर मौजूद है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

(ऐसे और भी पोस्ट के आर्काइव आप यहां और यहां देख सकते हैं.)

सच क्या है?: ये वीडियो तुर्की (Turkey) का है, जहां फरवरी की शुरुआत में आए एक के बाद एक कई जानलेवा भूकंपों ने तबाही मचाई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हमने सच का पता कैसे लगाया?: वीडियो वेरिफिकेशन टूल InVID का इस्तेमाल कर, हमने वीडियो के कई कीफ्रेम निकाले. और उनमें से कुछ पर रिवर्स इमेज सर्च किया. इससे हमें 8 फरवरी 2023 का एक यूट्यूब वीडियो मिला.

  • ये वीडियो वायरल वीडियो का ज्यादा साफ और लंबा वर्जन था.

  • इस वीडियो को 'K News' नाम के एक चैनल पर अपलोड किया गया था. वीडियो का टाइटल था, "50 hours have passed after two major earthquakes in Turkey". (अनुवाद- तुर्की में 2 बड़े भूकंपों के आए 50 घंटे हो गए हैं.)

  • हमें 8 फरवरी 2023 का एक ट्वीट भी मिला, जिसमें बताया गया था कि ये तुर्की में आए भूकंप के बाद के विजुअल दिखाता है.

ताजिकिस्तान में 23 फरवरी को भूकंप आया था, जबकि ये वीडियो 8 फरवरी से इंटरनेट पर मौजूद है.

पोस्ट का आर्काइव देखने के लिए यहां क्लिक करें

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/ट्विटर)

वीडियो में दिख रही दुकानों को गूगल मैप्स पर भी चेक किया:

  • वीडियो के लंबे वर्जन में 'CZANE' और 'BASMANLAR' लिखे दो बोर्ड दिखे.

  • हमने गूगल मैप्स पर स्ट्रीट व्यू का इस्तेमाल किया. हमने पाया कि ये दुकानें दक्षिणी तुर्की के हेते प्रांत पर मौजूद हैं.

(और भी फोटो देखने के लिए स्वाइप करें)

  • दोनों तस्वीरों में CZANE नाम का बोर्ड देखा जा सकता है.

    (फोटो: Altered by The Quint)

निष्कर्ष: तुर्की में भूकंप की वजह से हुई तबाही का वीडियो हाल में ताजिकिस्तान में आए भूकंप से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.

0

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9643651818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×