ADVERTISEMENTREMOVE AD

UAE के BAPS हिंदू मंदिर में शेखों के डांस का बताकर पुराना वीडियो वायरल

Fake News: वीडियो 2 मई 2023 से इंटरनेट पर है और इसका अबू धाबी, UAE में में बने हिंदू मंदिर से कोई संबंध नहीं है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

थोब्स (जुब्बा) पहने लोगों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जुब्बा अरब में पुरुषों द्वारा पहना जाने वाला पारंपरिक सफेद टखनों तक की लंबाई वाला कपड़ा होता है. वीडियो में ये लोग भगवा कपड़े पहने एक आदमी के चारों ओर डांस करते हुए दिख रहे हैं.

दावा: वीडियो को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि इसमें संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के अबू धाबी में BAPS स्वामीनारायण मंदिर के उद्घाटन का जश्न मनाते हुए 'अरब शेखों' को एक हिंदू मूर्ति के चारों ओर डांस करते हुए देखा जा सकता है.

Fake News: वीडियो 2 मई 2023 से इंटरनेट पर है और इसका अबू धाबी, UAE में में बने हिंदू मंदिर से कोई संबंध नहीं है.

इस पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.

(सोर्स: LinkedIn/स्क्रीनशॉट)

हमें अपने व्हाट्सएप टिपलाइन पर इस दावे के वेरिफिकेशन के लिए एक सवाल मिला था.

(ऐसे दावे शेयर करने वाले अन्य पोस्ट के आर्काइव यहां, यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या यह सच है?: हमें यह वीडियो मई 2023 से इंटरनेट पर मिली लेकिन हम वीडियो के पीछे की वजह का पता नहीं लगा पाए.

हालांकि, इसका अबू धाबी में BAPS हिंदू मंदिर से कोई संबंध नहीं है, जिसका उद्घाटन 14 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था.

हमनें इसका पता कैसे लगाया?: हमने Google Chrome के वीडियो वेरिफिकेशन एक्सटेंशन InVID का इस्तेमाल करके वायरल वीडियो को कई कीफ्रेमों में बांट दिया और उनमें से एक पर गूगल लेंस की मदद से इमेज सर्च का इस्तेमाल किया.

  • इससे हमें फेसबुक पेज पर यही वीडियो मिला, जिसे 14 जनवरी को 'शेखों के हिंदू मूर्तियों के आसपास नाचने' के इसी दावे के साथ शेयर किया गया था.

Fake News: वीडियो 2 मई 2023 से इंटरनेट पर है और इसका अबू धाबी, UAE में में बने हिंदू मंदिर से कोई संबंध नहीं है.

वीडियो को 14 जनवरी 2024 को रील के रूप में शेयर किया गया था.

(सोर्स: फेसबुक/Altered by The Quint)

इस वीडियो की तारीख बताती है कि वीडियो अबू धाबी के BAPS हिंदू मंदिर से संबंधित नहीं है, जिसका उद्घाटन इस वीडियो को शेयर किए जाने के एक महीने बाद किया गया था.

0

Google पर डेट फिलटर के साथ कीवर्ड के रूप में 'Arab dancing around Hindu Idol' का इस्तेमाल करते हुए, हमने वायरल वीडियो के बारे में और जानकारी निकालने की कोशिश की.

इससे हमें यही वीडियो मिला, जिसे 3 मई 2023 को एक X (पूर्व में ट्विटर) यूजर ने शेयर किया था. इसने दावा किया था कि इसमें दुबई के हरे कृष्ण मंदिर में अरबों की पोशाक पहने हिंदुओं को डांस करते हुए दिखाया गया है.

Fake News: वीडियो 2 मई 2023 से इंटरनेट पर है और इसका अबू धाबी, UAE में में बने हिंदू मंदिर से कोई संबंध नहीं है.

वीडियो मई 2023 से इंटरनेट पर है.

(सोर्स: X/ALTERED BY THE QUINT)

हमें और भी पोस्ट मिलीं, जिनमें इसी कैप्शन के साथ वीडियो शेयर किया गया था, जिनमें से एक ने उसी वीडियो के साथ एक और पोस्ट रीशेयर किया था, लेकिन इन्हें अब हटा दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस पोस्ट के आर्काइव ढूंढने पर हमें अरबी में कैप्शन के साथ वही वीडियो दिखा, जिसे 2 मई 2023 को शेयर किया गया था.

आर्काइव पेज को ट्रांसलेट करने पर इसका हिंदी अनुवाद कुछ यह निकलता है कि, "हिंदुओं को खलीजी पहने हुए और मूर्ति के चारों ओर पूजा करते और डांस करते हुए देखा जा सकता है," इसमें आगे कहा गया है कि, "कोई भी विदेशी जो यह देखेगा वह सोचेगा कि यह Gulf Cooperation Council के नागरिकों को हिंदू धर्म का जश्न मनाते हुए दिखाता है."

Fake News: वीडियो 2 मई 2023 से इंटरनेट पर है और इसका अबू धाबी, UAE में में बने हिंदू मंदिर से कोई संबंध नहीं है.

इस वीडियो के साथ सबसे पुरानी पोस्ट 2 मई 2023 को छपी थी.

(सोर्स:Archive.is/Screenshot)

क्योंकि क्विंट स्वतंत्र रूप से इस वीडियो के संदर्भ की पुष्टि नहीं कर सका या वीडियो में देखे गए किसी भी व्यक्ति की पहचान नहीं कर सका, इसलिए हमने आगे और जानकारी के लिए दुबई, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हरे कृष्ण मंदिर से संपर्क किया है.

जब भी हमें कोई प्रतिक्रिया मिलेगी, इस रिपोर्ट को अपडेट कर दिया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष: अरब पोशाक पहने और एक मूर्ति के चारों ओर नाचते लोगों का वीडियो पुराना है और इसका अबू धाबी में हाल ही में उद्घाटन किए गए BAPS हिंदू मंदिर से कोई संबंध नहीं है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 , या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×