ADVERTISEMENTREMOVE AD

Britain: कौन बनेगा ब्रिटेन का PM? ऋषि सुनक और लिज ट्रस के बीच कांटे की टक्कर

Britain PM की रेस में भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) और लिज ट्रस के कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ब्रिटेन में प्रधानमंत्री (British Prime Minister) पद के लिए हुए चुनाव का परिणाम आने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. 5 सितंबर को ब्रिटेन को नया प्रधानमंत्री मिल जाएगा. इस रेस में भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) और लिज ट्रस के कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. अब यह रिजल्ट आने के बाद ही तय होगा कि पीएम पद का ताज कौन पहनेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिछले दिनों पीएम पद के लिए कई दौर की वोटिंग हुई. इसमें सबसे अहम वोट कंजरवेटिव पार्टी (Conservative Party) के 1.6 लाख से अधिक सदस्यों का था, जिसकी प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी हो गई.

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन के समयानुसार दोपहर 12:30 बजे (लगभग शाम 5 बजे आईएसटी) नए प्रधानमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी.
0

क्या सुनक रचेंगे इतिहास?

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय द्वारा औपचारिक रूप से नियुक्त किए जाने के बाद नए प्रधानमंत्री मंगलवार को पदभार ग्रहण करेंगे. अगर ट्रस चुनी जाती हैं, तो वह मार्गरेट थैचर (1979-1990) और थेरेसा मे (2016-2019) के बाद यूके की तीसरी महिला प्रधानमंत्री होंगी. ट्रस ने वादा किया कि अगर वह प्रधानमंत्री चुनी जाती हैं तो कार्यभार संभालने के पहले दिन से ही करों में कटौती करने का आदेश जारी करेंगी.

अगर सुनक पीएम बनते हैं, तो वह ब्रिटेन में भारतीय मूल के पहले प्रधानमंत्री बनकर इतिहास रचेंगे. सुनक ने बढ़ती महंगाई, अवैध आव्रजन से निपटने, ब्रिटेन की सड़कों को सुरक्षित बनाने, अपराध को कम करने और सरकार में विश्वास बहाल करने जैसे कई वादे किए थे.

उम्मीद की जा रही है कि बोरिस जॉनसन प्रधानमंत्री के तौर पर अपना आखिरी भाषण देंगे. इसके बाद इस्तीफा महारानी को सौंपने के लिए स्कॉटलैंड के एबरडीनशायर रवाना होंगे, जिसके बाद महारानी एलिजाबेथ नए प्रधानमंत्री को औपचारिक रूप से नियुक्त करेंगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×