ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत पर कनाडा ने लगाए हत्या की साजिश के आरोप, US-UK और ऑस्ट्रेलिया ने क्या कहा?

भारतीय विदेश मंत्रालय ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के उन आरोपों को खारिज कर दिया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कनाडा (Canada) ने सोमवार, 18 सितंबर को एक शीर्ष भारतीय राजनयिक पवन कुमार राय को निष्कासित कर दिया. इससे पहले कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या और भारत सरकार के बीच संभावित कनेक्शन का दावा किया था. कनाडा के इस एक्शन के बाद अब भारत ने भी कनाडा के राजनयिक को बाहर का रास्ता दिखाया है और देश छोड़ने के लिए पांच दिनों का वक्त दिया है. इससे पहले भारत के विदेश मंत्रालय ने कनाडा की तरफ से लगाए गए आरोपों पर जवाब दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय विदेश मंत्रालय ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के उन आरोपों को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारत सरकार हो सकती है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस पूरे मामले में अपना बयान जारी किया है.

दूसरी ओर कनाडा के Vancouver South से सांसद हरजीत सज्जन ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि हम भारत या किसी अन्य देश को अपने लोकतंत्र में हस्तक्षेप नहीं करने देंगे. उन्होंने कहा कि कनाडा की धरती पर एक कनाडाई नागरिक की हत्या में किसी विदेशी सरकार का शामिल होना हमारी संप्रभुता का गंभीर उल्लंघन है.

प्रधानमंत्री ने पुष्टि की कि पिछले हफ्तों में, कनाडाई सुरक्षा एजेंसियां ​​भारत सरकार के एजेंटों और हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बीच संभावित संबंध के विश्वसनीय आरोपों को सक्रिय रूप से आगे बढ़ा रही हैं.

कनाडा के आरोपों को लेकर UK, USA और ऑस्ट्रेलिया ने क्या कहा?

कनाडा के प्रधानमंत्री द्वारा खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारत पर आरोप लगाने के तुरंत बाद, अमेरिका ने कहा कि वह आरोपों के बारे में "बहुत चिंतित" हैं.

राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की प्रवक्ता एड्रिएन वॉटसन ने एक ईमेल बयान में कहा कि, "प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा बताए गए आरोपों से अमेरिका बहुत चिंतित है." उन्होंने कहा, "यह महत्वपूर्ण है कि कनाडा की जांच आगे बढ़े और अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाया जाए."

ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री पेनी वोंग के प्रवक्ता ने कहा कि, कैनबरा (ऑस्ट्रेलिया की राजधानी) की चिंताओं से नई दिल्ली को "वरिष्ठ स्तर" पर अवगत करा दिया गया है. प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "ऑस्ट्रेलिया इन आरोपों से बेहद चिंतित है और इस मामले में चल रही जांच पर ध्यान दे रहा है." उन्होंने आगे कहा कि, "ऑस्ट्रेलिया का मानना ​​है कि सभी देशों को संप्रभुता और कानून के शासन का सम्मान करना चाहिए."

एक आधिकारिक बयान में, ब्रिटिश सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि, "हम इन गंभीर आरोपों के बारे में अपने कनाडाई सहयोगियों के साथ निकट संपर्क में हैं. कनाडाई अधिकारियों द्वारा चल रही जांच के दौरान आगे टिप्पणी करना अनुचित होगा."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

"यह अजीब है"

कनाडा स्थित कार्लटन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और विदेश नीति विशेषज्ञ विवेक देहजिया ने ANI से बात करते हुए मंगलवार को कहा कि कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत के खिलाफ "अभूतपूर्व प्रकार का आरोप" लगाया है. जब तक हम अधिक जानकारी नहीं देख लेते, तब तक जानकारी की विश्वसनीयता या गुणवत्ता का आकलन करना कठिन है.

स्वतंत्र भारत के इतिहास में, मैं कोई भी ऐसा मामला नहीं जानता जब किसी नेता ने कहा हो कि भारत साजिश रचकर हमारे आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप कर रहा है, यह बिल्कुल अजीब है.

"मैं बहुत आश्चर्यचकि हूं"

ANI की रिपोर्ट के मुताबिक विल्सन सेंटर में दक्षिण एशिया संस्थान के निदेशक, माइकल कुगेलमैन ने कहा है कि खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या और कनाडा के दावे के बीच एक भारतीय राजनयिक का निकाला जाना एक आश्चर्यजनक कदम है. उन्होंने कहा कि मैं इस घटनाक्रम से बहुत आश्चर्यचकित हूं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×