(आईएएनएस)। इराकी प्रमुख शिया धर्मगुरु मुक्तदा अल-सदर ने अपने अनुयायियों से बगदाद के ग्रीन जोन से हटने और 22 लोगों की मौत और 200 से अधिक के घायल होने के बाद अपना विरोध प्रदर्शन खत्म करने और वापस लेने का आग्रह किया है।
बगदाद की राजधानी के दक्षिण में शिया पवित्र शहर नजफ में मंगलवार को एक टीवी प्रेस कॉन्फ्रेंस में अल-सदर ने हिंसा से प्रभावित इराकी लोगों से माफी मांगी, उन्होंने जोर देकर कहा कि वह शांतिपूर्ण विरोध की उम्मीद कर रहे है।
उन्होंने अपने अनुयायियों से 60 मिनट में विरोध-प्रदर्शन वापस लेने का आह्वान किया, जिसमें संसद के सामने धरना भी शामिल है।
उनके भाषण के तुरंत बाद, इराकी संयुक्त अभियान कमान ने एक बयान में कहा कि बगदाद और प्रांतों में कर्फ्यू हटाने का निर्णय लिया गया है।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इराकी सेना ने मंगलवार को कहा कि अल-सदर के सोमवार को राजनीति से इस्तीफा देने के बाद ग्रीन जोन पर रात भर चार रॉकेट दागे गए। उनके समर्थकों ने भारी विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें 22 लोग मारे गए और 200 से अधिक लोग घायल हो गए।
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)