ADVERTISEMENTREMOVE AD

इराक: हवाई हमले में आईएस के पांच आतंकियों की मौत

अल-उधैम के ऊबड़-खाबड़ इलाके और घने जंगलों का इस्तेमाल उग्रवादी छिपने के लिए करते हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इराक (Iraq) के मध्य सलाहुद्दीन प्रांत में हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के पांच आतंकवादी मारे गए। इराकी सेना ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इराकी ज्वॉइंट ऑपरेशंस कमांड से संबद्ध सिक्योरिटी मीडिया सेल ने कहा कि उनके शवों को रात में इराकी विमानों द्वारा बमबारी किए गए आईएस ठिकाने के पास पाया गया।

एक बयान में कहा गया है कि आईएस का ठिकाना पड़ोसी प्रांत दियाला के पास पूर्वी सलाहुद्दीन में वाडी अल-उधैम के ऊबड़-खाबड़ इलाके में स्थित है।

अल-उधैम के ऊबड़-खाबड़ इलाके और घने जंगलों का इस्तेमाल उग्रवादी छिपने के लिए करते हैं।

पिछले महीनों से इराकी सुरक्षा बलों ने चरमपंथी उग्रवादियों के खिलाफ अभियान चलाया है।

2017 में आईएस की हार के बाद से इराक में सुरक्षा की स्थिति में सुधार हुआ है।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×