ADVERTISEMENTREMOVE AD

जापान में आया 7.3 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी, 20 लाख घरों की बिजली गुल

7.3 magnitude Earthquake hits Japan: भूकंप का केंद्र फुकुशिमा क्षेत्र के तट पर 60 किलोमीटर की गहराई पर था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जापान के मौसम विज्ञान एजेंसी ने जानकारी दी है कि बुधवार, 16 मार्च की रात पूर्वी जापान में रिक्टर स्केल पर 7.3-तीव्रता का भूकंप (Earthquake hits Japan) आया. इस तेज भूकंप से जापान की राजधानी टोक्यो में खलबली मच गई और पूर्वोत्तर तट के कुछ हिस्सों के लिए सुनामी की चेतावनी दी गई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भूकंप के बाद 20 लाख घरों की बिजली गुल हो गयी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भूकंप का केंद्र फुकुशिमा क्षेत्र के तट पर 60 किलोमीटर की गहराई पर था और यह स्थानीय समयानुसार रात 11:36 बजे महसूस किया गया. इसके तुरंत बाद पूर्वोत्तर तट के कुछ हिस्सों के लिए एक मीटर की सुनामी लहरों के लिए एक सलाह जारी की गई थी.

मालूम हो कि यह क्षेत्र उत्तरी जापान का हिस्सा है जो 2011 में एक घातक 9.0 तीव्रता के भूकंप और सुनामी से तबाह हो गया था और जिससे परमाणु आपदा भी हुई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×