ADVERTISEMENTREMOVE AD

Jean Luc Godard:फ्रेंच फिल्म डायरेक्टर जीन लुक गोडार्ड का 91 साल की आयु में निधन

जीन लुक गोडार्ड को फ्रांसीसी सीनेमा को एक नया आयाम देने वाला फिल्म डायरेक्टर कहा जाता है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

फ्रांसीसी सिनेमा को एक नया आयाम देने वाले फ्रेंच फिल्म डायरेक्टर जीन लुक गोडार्ड का 91 साल की आयु में निधन हो गया. 3 दिसंबर 1930 को जन्मे गोडार्ड एक फ्रांसीसी फिल्म निर्देशक, पटकथा लेखक और फिल्म समीक्षक रहे. वह 1960 के दशक के फ्रेंच न्यू वेव फिल्म आंदोलन के अग्रणी के रूप में प्रमुखता से उभरे. वह द्वितीय विश्व युद्ध के बाद के युग के सबसे प्रभावशाली फ्रांसीसी फिल्म निर्माता रहे. उनके काम ने सिनेमा में एक नया उत्साह और साहस लाया और मार्टिन स्कॉर्सेज से लेकर क्वेंटिन टारनटिनो तक के निर्देशकों को प्रभावित किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैक्रों ने लिखा "वह फ्रांसीसी सिनेमा में एक नायक की तरह थे. फिर वे इसके उस्ताद बन गए. "जीन-लुक गोडार्ड ने एक पूरी तरह से आधुनिक, गहन रूप से मुक्त कला का आविष्कार किया. हमने एक राष्ट्रीय खजाना खो दिया है, एक ऐसा व्यक्ति जिसके पास एक प्रतिभा की दृष्टि थी."

न्यूयॉर्क फिल्म फेस्टिवल ने गोडार्ड को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया "जीन-लुक गोडार्ड और एग्नेस वर्दा केवल दो निर्देशक हैं जिनके पास हमारे पहले छह दशकों के लिए न्यूयॉर्क फिल्म महोत्सव के प्रत्येक दशक में फिल्में हैं"

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×