ADVERTISEMENTREMOVE AD

जो बाइडेन और व्लादिमीर पुतिन के बीच बातचीत शुरू, यूक्रेन का भी होगा जिक्र

बाइडेन और पुतिन के बीच विडियो कॉल पर बातचीत शुरू हुई.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के बीच मंगलवार, 7 दिसंबर को बातचीत शरू हो गई है. यह बातचीत विडियो कॉल के जरिए हो रही है. बातचीत में यूक्रेन समेत अन्य द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की उम्मीद की जा रही है .

ADVERTISEMENTREMOVE AD

व्हाइट हाउस ने बताया कि स्थानीय समय 10 बजकर 7 मिनट पर पुतिन और बाइडेन के बीच बातचीत शुरू हुई है. अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार कॉल की शुरुआत में रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन का अभिवादन किया, जिसके बाद बाइडेन ने जवाब हुए रूसी राष्ट्रपति से कहा कि आपको दोबारा देखकर अच्छा लगा.

कनेक्शन में आई समस्या

शुरुआती बातचीत में बाइडेन ने पुतिन से कहा, ''यह दुर्भाग्यपूर्ण था कि हम जी-20 की बैठक में हम दूसरे से मिल नहीं पाए. उम्मीद है कि अगली बार हम आमने-सामने से मिलेंगे.'' बताया जा रहा है कि बातचीत की शुरुआत में कनेक्शन में भी कुछ समस्या आ रही थी. जिसे बाद में ठीक कर लिया गया.

यह बैठक ऐसे वक्त में हो रही है, जब रूस के यूक्रेन पर हमले की आशंका जताई है. बाइडेन प्रशासन ने हाल ही में रूस के यूक्रेन पर संभावित हमले की आशंका को जताते हुए कई तरह के प्रतिबंध की चेतावनी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×