ADVERTISEMENTREMOVE AD

जॉर्डन: ऑक्सीजन की कमी से हुई मौत के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को 3 साल की जेल

ऑक्सीजन की कमी से मौत के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने इस्तीफा दिया था और सार्वजनिक माफी मांगी थी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अरब देश जॉर्डन (Jordan) की एक कोर्ट ने पांच वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों को रविवार को तीन साल के लिए जेल की सजा सुनाई है. दरअसल देश के एक बड़े अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते 10 कोरोना मरीजों की मौत हो गई थी, जिसके बाद अदालत ने ये फैसला लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

समाचार एजेंजी रॉयटर्स के मुताबिक, अदालत ने राजधानी अम्मान के पश्चिम में एक शहर साल्ट में राजकीय अस्पताल के पूर्व निदेशक और उनके चार वरिष्ठ सहयोगियों को मौत के लिए जिम्मेदार पाया है. जब एक कोरोना वॉर्ड में लगभग एक घंटे तक ऑक्सीजन खत्म होने के बाद स्टाफ कार्रवाई करने में विफल रहा, जिसकी वजह से जिन मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा था उनकी मार्च में मृत्यु हो गई थी.

इस मामले को लेकर नेताओं और स्थानीय कार्यकर्ताओं ने देश की स्वास्थ्य प्रणाली में घोर लापरवाही बताया था. जिसके बाद कई शहरों में सरकार विरोधी प्रदर्शन भी हुए.

यहां तक की स्वास्थ्य मंत्री नादिर उबेजात ने घटना के कुछ घंटों बाद इस्तीफा दे दिया था और सार्वजनिक माफी मांगी थी, जिसके बाद प्रधानमंत्री बशर-उल-खासावना ने कहा कि उनकी सरकार ने इस घटना के लिए पूरी जिम्मेदारी ली है.
0

इन मौतों के तुरंत बाद ही किंग अब्दुल्ला ने अस्पताल का दौरा किया था और अस्पताल के स्वास्थ्य अधिकारियों को सार्वजनिक रूप से डांट भी लगाई थी. अस्पताल के बाहर सैकड़ों परिजनों और प्रदर्शनकारी खड़े थे जिन्हें रोकने के लिए पुलिस को तैनाती भी की गई थी.

किंग अब्दुल्ला के शाही दौरे का उद्देश्य देश में तनाव को कम करना था जहां पहले अधिकारियों की लापरवाही की वजह से अशांति पैदा हुई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×