यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दिमीर जेलेंस्की(Voldimir Zelensky) ने रूस से बातचीत करने के लिए शर्त रखी है. जेलेंस्की ने कहा कि शांति के लिए वार्ता बेलारूस में नहीं होगी. क्योंकि रूस बेलारूस को हमले के लिए लॉन्चपैड की तरह इस्तेमाल कर रहा है. जेलेंस्की ने बातचीत के लिए दूसरी जगहों के नाम भी सुझाए हैं.
जेलेंस्की ने कहा,, "मैं ऐसे किसी भी देश में बातचीत के लिए तैयार हूं जहां से हमारे देश पर हमला करने के लिए मिसाइलें नहीं उड़ती हैं."
वोल्दिमीर जेलेंस्की की ओर से रूस को पांच देशों के नाम भेजे गए हैं, जिनमें पोलैंड, तुर्की, हंगरी, अजरबैजान, स्लोवाकिया शामिल हैं. जेलेंस्की ने कहा है कि रूस बातचीत करना चाहता है तो अपने प्रतिनिधिमंडल को इन देशों में भेजे
बता दें, रूस इस बार बिना शर्त के लिए बातचीत करने के लिए तैयार हुआ है.इससे पहले रूस ने बातचीत के लिए शर्त रखी थी कि अगर यूक्रेन के सैनिक हथियार डालते हैं तो वह बातचीत के लिए तैयार है. तब भी जेलेंस्की ने आत्मसमर्पण से इंकार कर दिया था
रूस ने 24 फरवरी गुरुवार को यूक्रेन के खिलाफ युद्ध की घोषणा की. तब से रूसी सेना पूरे यूक्रेन में सैन्य ठिकानों और अन्य स्थानों पर हमले शुरू कर रही है. रूसी सैनिक यूक्रेन की राजधानी कीव में अपना रास्ता बनाने की कोशिश कर रहे हैं
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)