ADVERTISEMENTREMOVE AD

Sher Bahadur Deuba:10 साल जेल में गुजारे,5 बार नेपाल के PM,कभी नहीं हारे चुनाव

Sher Bahadur Deuba पहली बार 1995 में नेपाल के प्रधानमंत्री बने थे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नेपाल आम चुनाव के नतीजे आ रहे हैं और शेर बहादुर देउबा 7वीं बार डडेलपुर क्षेत्र से चुनाव जीत गए हैं. नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा, जो नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं, उन्होंने संसदीय चुनाव में रिकॉर्ड सातवीं बार जीत हासिल की है. देउबा ने 25,534 वोट हासिल किए हैं, जबकि उनके प्रतिद्वंदी ढकाल को 13,042 वोट मिले. वो डडेलधुरा से 1991 से संसदीय चुनाव जीत रहे हैं और रिकॉर्ड सात बार विजयी रहे हैं. देउबा अपने करियर में कोई चुनाव नहीं हारे हैं.

अभी तक के रूझानों के मुताबिक, देउबा की पार्टी- नेपाली कांग्रेस आगे है. नेपाली कांग्रेस ने 10 सीटें जीत ली है. केपी शर्मा ओली की नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी 3 सीटें हासिल की हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
देउबा पहली बार 1995 में प्रधानमंत्री बने थे, 1997 तक पीएम रहने के बाद 2001 में दोबारा उनकी सत्ता में वापसी हुई और वो पीएम बने. तीसरी बार वो जून 2004 से 2005 तक पीएम पद पर रहे उसके बाद 2017 में फिर वो पीएम की कुर्सी पर काबिज हुए और 2018 तक सत्ता में रहे. जुलाई 2021 वो पांचवीं बार पीएम बने थे.

कौन हैं शेर बहादुर देउबा?

13 जून 1946 को नेपाल के दाडेलहुरा जिले में जन्मे शेर बहादुर ने अपना राजनीतिक करियर 'फॉर वेस्टर्न स्टूडेंट कमेटी' के संस्थापक और चेयरमैन के तौर पर शुरू किया था. 1971 में वो नेपाल स्टूडेंट यूनियन के अध्यक्ष बने और इस पद पर वो 1980 तक रहे.

1980 के बहुदलीय लोकतंत्र के लिए राष्ट्रीय जनमत संग्रह में उन्होंने प्रतिनिधित्व किया था. 1981 में देउबा सुदूर पश्चिमी क्षेत्र में नेपाली कांग्रेस के पुलिस इंचार्ज नियुक्त किए गए. 1986 में पार्टी के अंदर मतभेद के बाद उन्होंने अलग होकर नई पार्टी 'नेपाली कांग्रेस डेमोक्रेटिक पार्टी' बनाई.

10 साल जेल में गुजारे

देउबा 1986 से 2005 के बीच अलग-अलग समय पर जेल जा चुके हैं. 2005 में नेपाल के राजा ज्ञानेंद्र शाह ने उन्हें कथित तौर पर 'अक्षमता' के लिए पीएम पद से हटा दिया था.

0

भारत से है खास लगाव

नवंबर 2016 में, देउबा को भारत में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय द्वारा डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया था.

देउबा की पत्नी का नाम आरजू राणा देउबा है और उनका एक बेटा जयवीर सिंह है. डॉ आरजू ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के सेंट बेडस कॉलेज से बीए किया है और पंजाब विश्वविद्यालय से एमए और पीएचडी किया है. वो अक्सर भारत में आती रहती हैं, इसी साल अप्रैल के महीने में वो एक प्रतिनिधि मंडल के साथ एम्स के दौरे पर आई थींं

Sher Bahadur Deuba पहली बार 1995 में नेपाल के प्रधानमंत्री बने थे

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×