ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM Modi Nepal Visit:मोदी ने मायादेवी मंदिर में की पूजा,अशोक स्तंभ पर दिया जलाया

Prime Minister Narendra Modi के नेपाल के दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम समझौते होंगे.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पीएम नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) नेपाल के दौरे पर हैं. इस दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम समझौते होंगे. अपनी यात्रा की शुरुआत में पीएम मोदी नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के साथ 16 मई को लुंबिनी में इंडिया इंटरनेशनल सेंटर फॉर बौद्ध कल्चर एंड हेरिटेज की नींव रखी. इस सेंटर में बौद्ध परंपरा पर स्टडी करने की सुविधा होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पीएम मोदी बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर गौतम बुद्ध की जन्मस्थली लुंबिनी पहुंचे, जहां उनका स्वागत नेपाली पीएम शेर बहादुर देउबा ने किया. पीएम मोदी और नेपाल के पीएम देउबा ने भी लुंबिनी में महामायादेवी मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने पुष्कर्णी तलाब की परिक्रमा भी की. इसके साथ-साथ उन्होंने पवित्र बोधि वृक्ष की पूजा भी की.
Prime Minister Narendra Modi के नेपाल के दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच कई अहम समझौते होंगे.

पीएम मोदी और नेपाल के पीएम देउबा ने भी मंदिर से सटे अशोक स्तंभ के पास दिया भी जलाया. इससे पहले, पीएम मोदी ने नेपाल में पहुंचने के बाद ट्वीट किया-

"नेपाल में उतरे, बुद्ध पूर्णिमा के विशेष मौके पर नेपाल के अद्भुत लोगों के बीच खुश हूं. लुंबिनी में कार्यक्रमों की प्रतीक्षा कर रहा हूं." उन्होंने लुंबिनी में गर्मजोशी से स्वागत के लिए प्रधानमंत्री देउबा को भी धन्यवाद दिया।
0

2014 में पद संभालने के बाद से यह मोदी की पांचवीं नेपाल यात्रा है, लेकिन 2019 में उनके फिर से चुने जाने के बाद यह पहली यात्रा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×