मीडिया मुगल रूपर्ट मर्डोक 92 साल की उम्र में पांचवी बार शादी करने जा रहे हैं. रूपर्ट 66 साल की एन लेस्ली स्मिथ से शादी करेंगे. लेस्ली स्मिथ की भी ये तीसरी शादी होगी. इन दोनों की मुलाकात पिछले साल सितंबर के महीने में कैलिफोर्निया में हुई थी.
न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया में जन्मे मीडिया मुगल रूपर्ट मर्डोक 92 साल की उम्र में 5वीं बार सैन फ्रांस पुलिस के पूर्व पादरी एन लेस्ली स्मिथ से शादी करने जा रहे हैं. 92 साल के मर्डोक 66 साल की स्मिथ से शादी रचाएंगे.
रूपर्ट मर्डोक ने अपने खुद के प्रकाशनों में से एक न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया कि "मैं प्यार में पड़ने से डरता था, लेकिन मुझे पता था कि यह मेरा आखिरी होगा. और बेहतर होगा. मैं खुश हूं".
वह पिछले साल अपनी चौथी पत्नी जेरी हॉल से अलग हो गए थे. जेरी एक अमेरिकी मॉडल और अभिनेत्री हैं .1970 के दशक में जेरी ने मॉडलिंग कि शुरुवात की थी और जल्द ही दुनिया में सबसे अधिक मांग वाली मॉडलों में से एक बन गईं थीं.
मर्डोक ने आगे कहा कि उन्होंने सेंट पैट्रिक दिवस पर स्मिथ को proposed किया, यह देखते हुए कि वह "एक चौथाई आयरिश" थे और proposed करते वक्त "बहुत घबराए हुए" थे.
चेस्टर स्मिथ की विधवा हैं मर्डोक की होने वाली पत्नी एन लेस्ली स्मिथ
एन लेस्ली स्मिथ के दिवंगत पति चेस्टर स्मिथ एक गायक, रेडियो और टीवी कार्यकारी थे. 2008 में उनकी मृत्यु के बाद स्मिथ ने दोबारा शादी नहीं की.
मर्डोक के बारे में न्यूयॉर्क पोस्ट से बात करते हुए लेस्ली स्मिथ कहती हैं कि "हम दोनों के लिए यह भगवान की ओर से एक उपहार है. हम पिछले सितंबर में मिले थे,
वो आगे कहती हैं कि "मैं 14 साल की विधवा हूं. रूपर्ट की तरह, मेरे पति एक व्यवसायी थे. इसलिए मैं रूपर्ट की भाषा बोलती हूं. हम समान विश्वास साझा करते हैं."
छह बच्चो के पिता हैं मर्डोक
मर्डोक कि पहली तीन शादियों से छह बच्चे हैं. मर्डोक की सबसे पहली शादी ऑस्ट्रेलियाई फ्लाइट अटेंडेंट, पेट्रीसिया बुकर (Patricia Booker) से हुई थी. 1967 में पेट्रीसिया से अलग होने ही बाद मर्डोक ने स्कॉटलैंड में जन्मी पत्रकार अन्ना मान (Anna Mann) से शादी कर ली. लंबे समय साथ बिताने के बाद 1999 में मर्डोक और अन्ना ने एक दूसरे से तलाक ले लिया. इसके बाद चीनी मूल के entrepreneur वेंडी डेंग (Wendi Deng) से मर्डोक की शादी हुई. दोनों ने साथ में 13 साल गुजारे और फिर अलग हो गए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)