ADVERTISEMENTREMOVE AD

Russia-Ukraine War: फंसे हुए भारतीय छात्र खुद को सुरक्षित रखने के लिए क्या करें?

रूसी भाषा के कौन से वाक्य जानना जरूरी है, कैसे अपनी लोकेशन मदद पहुंचाने वालों तक पहुंचाएं- पढ़ें एडवाइजरी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

यूक्रेन (Ukraine) और रूस के बीच चल रहे संघर्ष के बीच फंसे भारतीय विद्यार्थियों के लिए भारत सरकार ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं. मंगलवार, 3 मार्च को रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों की सीरीज में बताया गया है कि खुद को सुरक्षित रखने के लिए उन्हें क्या करना चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने एक बार फिर से खार्किव में फंसे सभी भारतीय नागरिकों के लिए अर्जेंट एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि जितनी जल्दी हो सके वो शहर छोड़कर निकल जाएं.

आइए जानते हैं कि भारतीय रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी की गाइडलाइंस में क्या जरूरी निर्देश दिए गए हैं...

तत्काल ग्रुप खोजने/बनाने के लिए क्या निर्देश हैं?

  • रक्षा मंत्रालय के मुताबिक स्टूडेंट्स को सबसे पहले अपना एक ग्रुप ऑर्गनाइज करना चाहिए.

  • खुद को 10 भारतीय छात्र-छात्राओं के छोटे ग्रुप में शामिल करें और दोस्ती जैसी भावना विकसित करें. इसके अलावा प्रत्येक ग्रुप में एक को-ऑर्डिनेटर नॉमिनेट करें.

  • आपके को-ऑर्डिनेटर को आपकी उपस्थिति और ठिकाने के बारे में हमेशा पता होना चाहिए.

  • एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाएं, इसमें नाम, एड्रेस, मोबाइल नंबर और कॉन्टेक्ट प्वाइंट शामिल करें.

0

एक घायल हुए स्टूडेंट को क्या पता होना चाहिए?

  • घायल या बीमार होने पर कंट्रोल रूम या हेल्पलाइन नंबर पर सलाह लें.

  • अपने मोबाइल फोन से सभी गैर-जरूरी ऐप्स डिलीट कर दें. बैटरी बचाने के लिए बातचीत को कम वॉल्यूम मोड में रखें.

  • घर के अंदर, सुरक्षित क्षेत्रों, बेसमेंट और बंकरों में रहें.

यूक्रेन में फंसे हुए छात्रों को क्या नहीं करना चाहिए?

  • मिलिट्री से संबंधित वाह सैनिकों या चेक पोस्टों के साथ खुद की तस्वीर ना लें.

  • युद्ध होते वक्त उसकी फिल्मिंग करने की कोशिश न करें.

  • वॉर्निंग सायरन की स्थिति में, जहां भी संभव हो तुरंत सुरक्षित स्थानों पर जाएं. यदि आप किसी खुली जगह पर हैं, तो अपने पेट के बल लेट जाएं और अपने सिर को अपने बैग से ढक लें.

  • बंद जगहों पर आग न लगाएं.

  • ठंड लगने से बचने के लिए गीले मोजे न पहनें. जहाँ भी संभव हो, अपने जूते उतारें और अपने मोज़ और अन्य गीले सामान सुखाएं.

  • अस्थिर और क्षतिग्रस्त इमारतों में जाने से बचें, गिरने वाले मलबे से सावधान रहें.

  • विस्फोटों या गोलियां चलते वक्त उड़ने वाले कांच की चोट से बचने के लिए कांच की खिड़कियों से दूर रहें.

  • चेक-पोस्ट पर, जब तक ऐसा करने के लिए न कहा जाए, सशस्त्र कर्मियों को जेब में अचानक से सामान या डॉक्यूमेंट्स को न चेक करने दें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रूसी भाषा के कौन से वाक्यों को जानना जरूरी है?

रूसी भाषा के दो-तीन ऐसे वाक्यों को सीखें जो बेहद जरूरी हैं.

Ya student iz Indii - मैं भारत का/की स्टूडेंट हूं.

Ya niekombatant – मैं एक गैर-लड़ाकू हूं.

Pozhalusta pomogite mne – कृपया मेरी मदद करें.

फंसे हुए स्टूडेंट्स को अपनी इमरजेंसी किट में क्या रखना चाहिए?

एक इमरजेंसी किट में पासपोर्ट, आईडी कार्ड, जरूरी दवाएं, लाइफ सेविंग ड्रग्स, टॉर्च, माचिस, लाइटर, मोमबत्तियां, कैश, एनर्जी बार, पावर बैंक, पानी, फर्स्ट-एड किट, हेडगियर, मफलर, दस्ताने, गर्म जैकेट, गर्म मोजे और जूते की एक आरामदायक जोड़ी जैसा सामान शामिल होने चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अन्य सामान्य दिशानिर्देश क्या हैं जो फंसे हुए छात्रों को जरूर जानना चाहिए?

  • भरपेट भोजन करने से बचें, राशन बचाए रखने के लिए कम भोजन करें.

  • यदि आप एक खुले क्षेत्र में हैं, तो पानी के लिए बर्फ को पिघलाएं.

  • यदि मुमकिन हो तो एक बड़ा गारबेज बैग जमीन पर चटाई/कवर के रूप में उपयोग करने के लिए रखें.

  • यदि आप रोड पर हैं, तो सड़कों के किनारों पर चलें, बिल्डिंग्स के कवर के करीब, टारगेट होने से बचने के लिए नीचे झुकें, सड़कों को न पार करें, शहर के केंद्रों से बचें. हर ग्रुप में लहराने के लिए एक सफेद झंडा/कपड़ा रखें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×