ADVERTISEMENTREMOVE AD

'हम मर जाएंगे,मोदी जी हमें निकालिए-यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की गुहार

वीडियो शेयर करने वाले बिहार के महताब ने क्विंट को बताया कि, पीने के लिए पानी नहीं है, वो बर्फ पिघला कर पी रहे हैं.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

यूक्रेन (Ukraine) पर रूस (Russia) के हमले का आज नौवां दिन है. रूसी सैनिकों की ओर से लगातार यूक्रेन के विभिन्न शहरों पर लगातार हमले जारी हैं. न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक शुक्रवार को 9वें दिन रूसी सेना ने यूक्रेन में हमले तेज कर दिए हैं और वे देश के स्कूलों और बड़ी आवासीय इमारतों को अपना निशाना बना रहे हैं. इस बीच यूक्रेन से एक भारतीय छात्र महताब ने वीडियो शेयर किया है जिसमें वह रूसी हमले में मारे जाने और पीएम मोदी से भारतीय छात्रों को बचाने की गुहार लगा रहे हैं. महताब बिहार के रहने वाले हैं और यूक्रेन के एक सोमी विश्वविद्यालय के हॉस्टल में कई भारतीयों के साथ फंसे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूक्रेन में फंसे महताब ने वीडियो में बताया कि कई सारे भारतीय छात्र यूक्रेन के सोमी में फंसे हुए हैं. हमले के दिन से भारत की तरफ से एक भी छात्र का रेस्क्यू नहीं किया गया है. यहां हर दिन बम धमाके हो रहे हैं. छात्र का यह वीडियो 4 मार्च को शेयर किया गया है जिसमें यह छात्र बता रहा है कि उन्होंने और अन्य भारतीय छात्रों ने कई दिनों से खाना नहीं खाया है, और न ही यहां पीने के लिए पानी हैं. वीडियो में छात्र ने बताया कि अभी तक भारत सरकार की तरफ से कोई भी सहायता नहीं पहुंची है.

क्विंट से बात करते हुए महताब ने बताया कि वह बिहार के चंपारण के रहने वाले हैं.और यूक्रेन में रहकर डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे हैं. उन्होंने आगे बताया कि यह वीडियो उन्होंने आज ही रिकॉर्ड किया है. महताब ने बताया कि वहां पीने के लिए पानी भी नहीं है और बर्फ को पिघला कर ये उसे पीने के पानी के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं. महताब ने बताया कि हम लोग हॉस्टल विश्वविद्यालय में फसे हुए हैं और किसी भी भारतीय अथोरियटी की तरफ से कोई भी सहायता नहीं की गई है.उन्होंने बताया कि यूक्रेन सरकार की तरफ से भी कोई आश्वासन नहीं दिया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×