सामाचार चैनल जी न्यूज के एंकर और पत्रकार रोहित रंजन (Zee News Anchor Rohit Ranjan) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के खिलाफ फर्जी खबर फैलाने के आरोप में नोएडा पुलिस (Noida Police) ने इंदिरापुरम से गिरफ्तार कर लिया है. इस बीच वहां छत्तीसगढ़ से आई रायपुर पुलिस (Chhattisgarh Police) भी रोहत रंजन के गरफ्तारी की प्रक्रिया कर रही थी, लेकिन रायपुर पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा.
नोएडा पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारी को रायपुर पुलिस ने उनके द्वारा की जा रही कार्रवाई में बाधा डालना बताया है.
दरअसल रायपुर में रोहित रंजन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी इसी को लेकर रायपुर पुलिस कार्रवाई करने गाजियाबाद पहुंची थी. रायपुर पुलिस ने बताया कि, प्रार्थी देवेंद्र यादव की रिपोर्ट पर थाना सिविल लाइन रायपुर में 3 जुलाई को को अपराध क्रमांक 415/ 22 धारा 153-A, 295-A, 504, 505(1)(b), 505(1)(c), 505(2), 120B, 467, 469, 471 के तहत आरोपी रोहित रंजन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी.
पुलिस ने बताया कि इसी मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के लए टीम गठित की गयी जो गाजियाबाद में पहुंची थी.
रायपुर पुलिस का कहना है कि, प्रकरण में रायपुर पुलिस द्वारा विधिसम्मत प्रक्रिया का पालन करते हुए सक्षम न्यायालय के द्वारा आरोपी के विरुद्ध जारी वारंट की तामीली के लिए पुलिस की टीम आज सुबह आरोपी के गाजियाबाद स्तिथ निवास पहुंची थी.
पुलिस ने आगे बताया कि, आरोपी को हिरासत में लेकर गिरफ्तारी की प्रक्रिया चल रही थी. लेकन स्थानीय पुलिस (नोएडा) छत्तीसगढ़ पुलिस के द्वारा वॉरंट दिखाने के बावजूद आरोपी को जबरदस्ती अपने साथ ले गयी और गरफ्तारी की प्रक्रिया को बाधित किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)